डकैत रोहिणी उर्फ तहसीलदार की हुई मौत

सतना। दुर्दांत डाकू ददुआ उर्फ शिवकुमार कुर्मी गैंग के शॉर्प शूटर रहे रोहिणी उर्फ तहसीलदार की बीमारी से हुई मौत, ददुआ की मुठभेड़ में मौत के बाद राधे और उसके गिरोह ने मध्यप्रदेश के मझगवां थाना क्षेत्र में आत्मसमर्पण कर दिया था। उसके बाद से सभी बांदा जेल में बंद थे।चित्रकूट में डकैत ददुआ के खास रहे डकैत रोहिणी उर्फ तहसीलदार और उसके दो साथियों को कोर्ट ने 2016 में फांसी की सजा सुनाई थी।
Tags
बुंदेलखंड