लव हमसे ब्याह किसी और से, दूल्हे को मंडप से उठा ले गई गर्लफ्रेंड
दतिया। एमपी और यूपी के बॉर्डर पर एक शादी में जमकर हंगामा हुआ मध्य प्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली एक युवती उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अपनी मोहब्बत बचाने पहुची जहां उसका प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने वाला था जब प्रेमिका को इसका पता चला तो वह शादी वाले घर पहुंच गई और फिर वहां जमकर बवाल हुआ, जो पुलिस तक पहुंचा
घरवालों के दबाव में शादी को तैयार हुआ प्रेमी
दतिया की रहने वाली एक युवती और झांसी के डेली गांव के रहने वाले युवक सनी पिछले 10 सालों से प्रेम संबंधों में थे, लेकिन अचानक 2 महीने पहले प्रेमी सनी की शादी झांसी के ही ढीमरपुरा गांव में तय हो गई थी परिवार के दबाव में सनी भी शादी के लिए राजी हो गया था शादी वाले दिन जब विवाह की रस्में चल रही थीं इसी दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और वहां जमकर हंगामा काटा।
प्रेमी को साथ ले गई प्रेमिका
युवती ने अपने प्रेमी से कहा, जब वह उससे प्रेम करता है तो शादी किसी और से कैसे कर सकता है। प्रेमिका ने प्रेमी से शादी तोड़कर साथ चलने को कहा तो घर में हंगामा हो गया। इसके बाद दूल्हे के घरवाले भी विवाद करने लगे, लेकिन प्रेमिका के आगे किसी की ना चली और वह अपने प्रेमी सनी को लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंच गई।
पुलिस थाने में घंटों चली पंचायत
इस तरह शादी वाले घर से दूल्हे को उठा ले जाते देख प्रेमी दूल्हे के परिजन भी उनके पीछे पीछे पुलिस स्टेशन पहुंच गए जिसके बाद पुलिस थाने में ही पंचायत लगाएगी गई, जिसमें दूल्हे के परिवार के साथ प्रेमिका के परिजन और रिश्तेदार भी शामिल थे जब बात दूल्हे पर आयी तो उसने भी इस बात को स्वीकार किया कि वह घर वालों के दबाव में शादी करने जा रहा था जबकि वह पिछले कई वर्षों से युवती से प्यार करता है वहीं युवती ने भी प्रेमी से शादी न होने पर सबके सामने जान देने की धमकी दे डाली हालांकि, पंचायत में सभी लोग प्रेमी जोड़े के विवाह को तैयार हो गए।
इस पूरे हंगामे के बाद युवक और युवती के परिजन के साथ दतिया चले गए, जहां मंदिर में उनका विवाह करा दिया गया वहीं जिस लड़की से सनी की शादी तय हुई थी उसके घर सनी के परिजनों ने सनी के चचेरे भाई लकी की बारात पहुंचाई दुल्हन भी इस शादी के लिए राजी हो गई तो रस्म रिवाज के साथ उन दोनों का विवाह भी करा दिया गया इस पूरे घटनाक्रम के बाद झांसी के रक्सा पुलिस थाना के प्रभारी शिव कुमार ने बताया पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और दोनों प्रेमी प्रेमिका परिजन के साथ दतिया चले गए, जहां दोनों की शादी करा दी गई है।
Tags
देश_ दुनिया