Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

फरार भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान व अन्य पर उज्जैन पुलिस ने किया दस हजार रुपए का इनाम घोषित

 फरार भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान व अन्य पर उज्जैन पुलिस ने किया दस हजार रुपए का इनाम घोषित 

भोपाल। पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन प्रदीप शर्मा द्वारा कल एक उद्घोषणा के माध्यम से थाना खाराकुआ में पंजीबद्ध अपराध कमांक-135/11.09.2025 धारा 318, 338, 336(3), 308(7), 3(5) बीएनएस के फरार आरोपी भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान पिता असगर मोहम्मद खान निवासी 68 एन.आर.आई कालोनी, व्ही. आई.पी. रोड, भोपाल सहित तकमील नासिर निवासी 1177/5 नया मोहल्ला, जबलपुर 3. रियाज खान निवासी मदार रोड, उज्जैन के विरुद्ध रुपए 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वफ्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी कागज शपथपत्र दाखिल करने पर अनेक गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त अपराध दर्ज होने के बाद लंबे समय से फरार भाजपा नेता शौकत खान पुलिस को चमका देकर छिपता फिर रहा हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा शासन आने के बाद मुस्लिम कद्दावर नेता के रूप में राजनीति में चमकने वाले शौकत मोहम्मद खान पर भाजपा के उच्च स्तर के नेताओं की कृपा कायम रही। 

कमलनाथ सरकार आने पर तत्कालीन मंत्री आरिफ अकील ने भी एक जांच समिति बनाकर वक्फ सम्पत्तियों में हेराफेरी करने के मामले में शोकत मोहम्मद खान के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में मामला दर्ज हो गया है।यह मामला मुताबली कमेटी औकाफे ए अम्मा की ओर से दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक शोकत मोहम्मद खान समेत फुरकान मोहम्मद और मो.जुबेर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।


फरार भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान व अन्य पर उज्जैन पुलिस द्वारा दस हजार रुपए का इनाम घोषित करने पर भाजपा ने खामोशी बना रखी

 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form