Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

 शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

सचिन कोठारी को आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष शाजापुर की कमान

शाजापुर। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के तत्वाधान में आज स्थानीय कान्हा पैलेस में संगठन की डिजिटल मीडिया विभाग मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश महासचिव हफीज़ शाह की मौजूदगी में आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने पर बल देते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई गई। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने विचार रखे।

इस अवसर पर डिजिटल मीडिया विभाग मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश महासचिव हफीज़ शाह द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट सहित राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई की सहमति से आगामी आदेश तक के लिए जिला अध्यक्ष शाजापुर इकाई का प्रभार क्रांतिकारी पत्रकार श्री सचिन कोठारी को सौंपा।

बैठक में मुख्य रूप से दैनिक जनसकरीय अखबार के संपादक सलीम मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार रामलाल भावसार, वरिष्ठ पत्रकार नईम आफताब, द वुल्फ न्यूज़ के हेड, नूर मोहम्मद खान उपस्थित रहे जिन्होंने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता के वर्तमान स्तर पर चिंता व्यक्त की।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र श्रीमाल,जुगल किशोर भावसार, इमरान खान,इरशाद खान, विशाल परमार, निजाम शेख, इरशाद खान, राहुल केरवाल, उदय सिंह यादव, महेन्द्र सौराष्ट्रीय , किशोर सोनी,डॉ. जीवन सिंह. ओम प्रकाश सोनी ओम प्रकाश शर्मा, ब्रम्हानन्द मण्डलाइ ,रोड़सिंह कराड़ा, अब्दुल रहमान खान, उमाकान्त धारिया , साजिदकुरैशी,योगेश दास कोट वानी ,अमित माथुर ,शेकश कुशवाह, इम्तियाज खान ,धर्मेन्द्र शमी भूपल ,विशाल महिवाल, अब्दुल वाहिद शाह, हकीम शाह,विक्रम सिंह ,ईश्वर भिलाला, नितिन परमार, दानिश मिर्जा,सत्यनारायण सेन, राज सोलंकी,दिपक सोनी, हरेिश मालवीय,अर्पित व्यास,अखलेश जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...