महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गोड़ का काग्रेंस ने किया स्वागत
@रामकृपाल शर्मा
छतरपुर/एम पी / के बड़ामलहरा में बुन्देलखण्ड की बेटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गोड़ का आज ब्लाक काग्रेंस कार्यालय आयुष होटल मे ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार सिंह टिकू चौहान के नेतृत्व मे काग्रेंस नेताओं ने भव्य स्वागत किया ।
क्रिकेट की दुनिया मे बुन्देलखण्ड का मान बढ़ाने बाली घुवारा निवासी क्रांति गोड़ का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे होने पर क्रिकेट टीम मे विदेश दौरे पर जाने के पूर्व आज शनिवार को अपने ग्रह नगर घुवारा जाते समय क्रांति गोड़ यहां रुकी जहां आयुष होटल मे काग्रेंस ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार सिंह टिकू चौहान के साथ जिला काग्रेंस कमेटी के बरिष्ट उपाध्यक्ष धनप्रसाद असाटी किसान काग्रेंस अध्यक्ष अशोक जमींदार, रामअवतार यादव,जीवनधर जडेजा, अभय जैन, पुष्पेन्द्र शर्मा, संजू शर्मा, शिशुपाल चौधरी, दीपक दुवे,अंबिका लोधी, कैलाश सतपारा आदि ने भव्य स्वागत किया । इस मौके पर क्रांति गोड़ ने कहा कि वह देश का नाम रोशन करेंगी ।