राजस्थान । पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट को इस वर्ष कबीर कोहिनूर सम्मान के सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय कबीर मठ, सतगुरू कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के सानिध्य में आज 11 जुलाई 2025 को सतगुरू कबीर दास साहब की 628वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर जिले में बड़ी खाटू में कबीर कोहिनूर सम्मान-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार के अनुसार डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट को नेतृत्वकर्ता के रूप में कबीर कोहिनूर सम्मान के लिए अखिल भारतीय कबीर मठ सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू, तहसील जायल, जिला नागौर राजस्थान, भारत के प्रमुख भारत भूषण श्री महंत डॉ. नानक दास जी महाराज द्वारा किया गया। डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट की अनुपस्थिति में यह सम्मान प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के मीडिया विभाग के राजस्थान इकाई अध्यक्ष बाबूलाल नागा द्वारा ग्रहण किया गया।