मुंबई । पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स "के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद ख़ालिद क़ैस ने आगामी आदेश तक के लिए इंदौर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शरद मिश्रा को संगठन की मध्य प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस आशय के आदेश आज प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई ने जारी किए।
श्री शरद मिश्रा को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत की मध्य प्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर संगठन की सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुनील योगी,इंदौर संभाग अध्यक्ष अल्ताफ खान,धार जिला अध्यक्ष राजेंद्र देवड़ा, देवास जिला अध्यक्ष राजेंद्र योगी,शाजापुर जिला अध्यक्ष हफीज़ शाह,बैतूल जिला अध्यक्ष इरशाद खान सहित मध्य प्रदेश इकाई के क्रांतिकारी पत्रकारों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।