Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

बंगाल और बंगालियत के गौरव में जगमगाया ‘सुझाता सदन’

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

 “सर्वश्रेष्ठ बंगाली सम्मान 2025” में सम्मानित हुए कई विशिष्ट व्यक्तित्व

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत पश्चिम बंगाल इकाई का सफल आयोजन संपन्न


बंगाल और बंगालियत के गौरव में जगमगाया ‘सुझाता सदन’



🖊️ संवाददाता | कोलकाता | 20अक्टूबर 2025


“हम बंगाली हैं — यह बात हमारे लिए गर्व और गौरव की है; हम आज भी बंगाल की मिट्टी की खुशबू में जीवित हैं।”इसी भावना और परंपरा को केंद्र में रखकर कोलकाता के सुझाता सदन प्रेक्षागृह में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (वेस्ट बंगाल यूनिट) द्वारा इस वर्ष का प्रतिष्ठित कार्यक्रम "सर्वश्रेष्ठ बंगाली सम्मान 2025’ (Sera’r Sera Bangali Samman 2025) आयोजित हुआ ।इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज, संस्कृति, चिकित्सा, संगीत, अभिनय और अन्य क्षेत्रों में बंगाल के श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित करना था।

गत 18अक्टूबर 2025 को कोलकाता के सुझाता सदन प्रेक्षागृह में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल विधानसभा सदस्य श्री देवाशीष कुमार मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध अधिवक्ता श्री शुभदीप राय (तेजस), और लक्ष्मी यादव ने किया।

 प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट सहित राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई के मार्गदर्शन में संगठन की पश्चिम बंगाल इकाई अध्यक्ष समाजसेविका डॉ. शास्वती दास के सफल संयोजन में आयोजित इस आयोजन में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पश्चिम बंगाल इकाई की सक्रिय टीम महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रसिद्ध वाचिक कलाकार प्रसंजित राहा ने निभाई ।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...