Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

सर्वसुविधायुक्त आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण नवीन सिविल न्यायालय मनावर भवन का हुआ शुभारंभ"

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

"सर्वसुविधायुक्त आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण नवीन सिविल न्यायालय मनावर भवन का हुआ शुभारंभ"

मनावर (सैयद रिजवान अली)

अत्याधुनिक नवनिर्मित सिविल न्यायालय भवन, तहसील मनावर का म.प्र. उच्च न्यायालय, जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति महोदय श्री संजीव सचदेवा द्वारा म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के पोर्टपोलियो न्यायाधिपति महोदय श्री संजीव एस. कोलगांवकर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धार श्री संजीव कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में दिनांक 27.11.2025 को लोकार्पण कर शुभारंभ किया गया।


1480.99 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति से नवीन न्यायालय भवन ग्राम डोंचा में 3.710 हे. भूमि पर 18 माह की समयावधि में निर्मित किया गया। इस भवन में सभी न्यायालय के लिए उसके सहायक अनुभाग, अभिभाषकगण बैठने हेतु पृथक संकाय आदि के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करते हुये भवन में पृथक-पृथक उपखण्ड रखे गए हैं। नवीन न्यायालय भवन में न्यायालय के साथ ही बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टेशनरी, सीसीटीवी रूम, अभिभाषक कार्यालय एवं प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।


भवन तल भाग में में 2530 वर्गमीटर तथा प्रथम तल पर 1830 वर्गमीटर कुल 4360 वर्गमीटर में निर्माण किया गया है। भू-तल पर 03 न्यायालय तथा प्रथम तल पर 01 न्यायालय निर्मित कर बैठक की सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। मुख्य भवन के पास ही चाईल्ड फ्रेंडली कोर्ट का शुभारंभ अप्रैल 2025 में ही किया जा चुका है।


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के मुख्य न्यायाधिपति संजीव सचदेवा द्वारा वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि जिला धार के माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री संजीव अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलित किया।


इस अवसर पर कार्यक्रम में तहसील मनावर के न्यायाधीशगण श्री राजेन्द्र देवड़ा, श्री लोकेन्द्रसिंह, श्रीमती नताशा शेख पटेल, श्री नरेन्द्र कुमार भण्डारी, श्री प्रदीप सोनी, श्री धरम कुमार, श्री अभिषेक सोनी तथा अधिवक्ता संघ मनावर के अध्यक्ष श्री युसूफ खान, सचिव श्री हिमांशू भक्त एवं समस्त अधिवक्तागण, पी. आई.यू. अधीक्षणयंत्री श्री सतीष शर्मा, ई. एण्ड एम. अधीक्षणयंत्री श्री सयाजी राव मोहिते, राजस्व अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण, कॉन्टेक्टर श्री नितेन्द्र ठाकुर, नायब नाजिर श्री विजय चौहान सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।




वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...