Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

माँ अरपा" में अरपा के प्रति अपनत्व है : डाॅ पाठक

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

 "माँ अरपा" में अरपा के प्रति अपनत्व है : डाॅ पाठक


प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा महासचिव शशि दीप मुंबई का हुआ सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री केशव शुक्ला जी की कविता संग्रह "माँ अरपा" का हुआ विमोचन


बिलासपुर । साहित्य सृजन समिति एवं साहित्याग्राम प्रकाशन द्वारा स्थानीय साँई आनन्दम के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री केशव शुक्ला जी की सद्य: प्रकाशित काव्य संग्रह "माँ अरपा" का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की महासचिव शशिदीप मुंबई का सम्मान किया गया।


यह आयोजन में डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य, डाॅ अशोक पाण्डेय निर्देशक द्रोण शिक्षण संस्थान संकरी की अध्यक्षता, श्रीमती शशिदीप मुंबई, डाॅ अनिता सिंह एवं वरिष्ठ कवि विजय तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


भारतेन्दु साहित्य समिति एवं अन्य समितियों द्वारा श्री केशव शुक्ला जी को शाल श्री फल एवं मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया।

वहीं शशिदीप मुंबई का सम्मान प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा सम्मान करते हुए डाॅ विनय कुमार पाठक, डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे,डाॅ विवेक तिवारी, डाॅ बजरंगबली शर्मा, शीतल प्रसाद पाटनवार, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , राजेश सोनार, सरस्वती सोनी, राम निहोरा राजपूत, रेणु वाजपेयी नलिनी, डाॅ अनिता सिंह एवं अन्य साहित्यकारों द्वारा शाल श्री फल एवं मोमेंटो भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डाॅ विनय कुमार पाठक ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार श्री केशव शुक्ला जी ने साहित्य की अनेक विधाओं में लेखन किया है वहीं किन्नर परक उनके उपन्यास "सज रही गली मेरी माँ " और मुई मरजानी "विशिष्ट एवं चर्चित रहे हैं । अरपा नदी के लिए उन्होंने अपने आत्मीय भावनाओं की अभिव्यक्ति अपनी काव्य संग्रह "माँ अरपा" में किया है ।

इस अवसर पर श्रीमती शशिदीप मुंबई ने श्री केशव शुक्ला जी को प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की ओर से पत्रकार भूषण शिखर सम्मान से सम्मानित किया तथा संगठन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और बिलासपुर की साहित्यिक परंपरा की प्रशंसा करते हुए समस्त जनों को सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कवि श्री केशव शुक्ला जी ने अपनी काव्य कृति "माँ अरपा" की कविताओं की जानकारी दी।

डाॅ अनिता सिंह ने काव्य संग्रह की समीक्षात्मक विवेचना की वहीं श्री विजय तिवारी जी ने उनके साहित्यिक अवदानों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डाॅ संगीता बनाफर ने और आभार प्रदर्शन श्री शिव मंगल शुक्ला ने किया । इस अवसर पर साहित्यकार एवं परिवारजन उपस्थित थे।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...