Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

10वीं और 12वीं के 24 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

सम्मान पाने और सफल होने के लिए मेहनत को जारी रखें: कलेक्टर 



जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

10वीं और 12वीं के 24 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया

मेरिट सूची में 24 में से 19 छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई

छतरपुर // मध्य प्रदेश // गलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित होने पर छतरपुर जिले से कुल 24 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया गया है। जिनमें कक्षा 10 वीं के 19 छात्र भविष्य प्रजापति, कु. गायत्री मिश्रा, कु. अरूषि चौबे, रमेश प्रजापति, कु. अरू त्रिपाठी, कु. कृतिका चौरसिया, कु. पाल मिश्रा, कु. जोया बख्श, कु. जोया खातून, कु. सगुन सोनी, कु. जानवी, कु. श्रेया यादव, ध्रुव साहू, कु. आस्था, अगम्य शुक्ल, कु. वेदिका चौरसिया, शैलेन्द्र कुमार पाल, अंशू शर्मा, कु. सोनाली कुशवाहा एवं कक्षा 12वीं के 4 छात्र जिसमें गणित समूह से कु. कृतिका पटैरिया, कु. शुभांगनी नामदेव, वणिज्य समूह से कु. नंदनी जैन, कु अर्पिता गुप्ता एवं जीव विज्ञान समूह से कु. स्वाती शर्मा के नाम मेरिट सूची में हैं।

10वीं एवं 12वीं के मेरिट छात्र-छात्राओं को छतरपुर विधायक ललिता यादव एवं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी आर. पी. प्रजापति सहित छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

अच्छी शिक्षा और संस्कार जिले की पहचान: विधायक छतरपुर


विधायक श्रीमती यादव ने बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश मेरिट में स्थान हासिल करने पर छतरपुर को गौरवांवित किया है। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के कुछ संभव हो नहीं पाता। आज यह फल शिक्षा का परिणाम है अच्छी शिक्षा एवं अच्छा संस्कार हमारे जिले की पहचान है जिसके लिए शिक्षकों का भी धन्यवाद दिया।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने उपस्थित छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरिट छात्रों में 24 में से 19 केवल लड़कियां होने पर यह एक बड़ी उपलब्धि है। बुन्देलखंड जहां पूर्व में साक्षरता में अच्छा नहीं था वहां ऐसा परिणाम आना प्रेरणादायक है। बच्चों से कहा आपको देखकर और भी स्कूल के बच्चे मॉटिवेट होंगे। साथ ही 14 बच्चे उत्कृष्ट मा. वि. क्रमांक 1 छतरपुर से होने पर शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा जितना परिश्रम आपने किया साथ में आपके पेरेंट्स भी करते है जो बधाई के पात्र है और प्रतिभा की आपके पास कोई कमी नहीं है। यह सम्मान भूलकर आगे भी ऐसे ही सम्मान के लिए कार्य करते रहें। सफल बनने के लिए अपनी मेहनत को जारी रखें और आंगे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, बिजनेस मेन आदि बनें।


जितनी मेहनत करेंगे उतना आंगे जाएंगे: सीईओ जिला पंचायत



जिला पंचायत सीईओ श्रीमती परिहार ने प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे यह कभी न सोचें की छोटी जगह से हैं या छोटे शहर से हैं या हम सरकारी स्कूल या गैर सरकारी में पढ़ते हैं जो छोटी जगह में है क्योकि प्रतिभा के लिए कोई विशेष स्कूल नहीं बना है कि वहीं आपकी प्रतिभा निखरे आप जितनी मेहनत करेंगे उतना आंगे जाएंगे।


वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...