Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

आबकारी द्वारा एक महिला से 71 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त कर जेल भेजा गया ।

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

आबकारी द्वारा एक महिला से 71 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब जप्त कर जेल भेजा गया ।



पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर नवागत जिला आबकारी अधिकारी पन्ना मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है । अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहार टोला में एक रिहायशी मकान से एक महिला के कब्जे से लगभग 71 लीटर महुये से बनी हाथभट्टी कच्ची शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11 हजार रुपए जप्त की गई है ।
आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर तड़के ग्राम मोहार टोला में श्रीमती कल्लूबाई बंजारा w/o श्री नैना बंजारा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम मोहारटोला थाना अमानगंज जिला पन्ना के रिहायशी मकान पर पहुंचे । जहाँ हाथ भट्टी जलाकर महुआ की कच्ची शराब बनाई जा रही थी । विधिवत तलाशी लिए जाने पर आरोपी कल्लू बाई के कब्जे से लगभग 71 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई । आरोपी के पास कोई वैध परमिट या लायसेंस नही मिला । आरोपी महिला को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया । आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेज दिया गया । इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पवई हरीश पाण्डेय और विक्रांत जैन, आबकारी आरक्षक कुलदीप जाटव, महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह सोनू, सुशांत सिंह शामिल रहे ।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...