Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

सेना के बिरुद्ध की गई टिप्पणी के बिरोध मे काग्रेंस ने उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री का पुतला फूका

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

सेना के बिरुद्ध की गई टिप्पणी के बिरोध मे काग्रेंस ने उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री का पुतला फूका



@राम कृपाल शर्मा

छतरपुर//मध्य प्रदेश:- बड़ामलहरा ।भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम को लेकर प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री बिजय शाह द्वारा दिये गये अनर्गल बयान के बिरोध मे आज रविवार को काग्रेंस ने बस स्टेण्ड पर पुतला दहन कर बिरोध प्रगट किया ।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर तेज पानी की बौछारें छोड़ी ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ामलहरा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह टिकू चौहान के नेतृत्व मे पुतला दहन के पूर्व नगर मे काग्रेंस कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो नारेबाजी करते हुऐ मुख्य बाजार से बस स्टैंड पहुंचा जहां प्रदेश शासन के मंत्रियों का पुतला दहन कर रोष प्रगट किया ।

इस अवसर पर राजकुमार सिंह टिंकू चौहान ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह ने देश की रक्षा करने बाली सेना का अपमान किया है जिसको देश की जनता ना तो कभी भूल सकती है ना ही क्षमा कर सकती है। ऐसे लोगों के विरुद्ध में कांग्रेस ने इन देश द्रोहियों का पुतला दहन करके सेना का सम्मान किया है।


पुतला दहन करने बाले काग्रेंस नेताओं मे कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धन प्रसाद असाटी, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक जमींदार, राम अवतार यादव ,शिशुपाल चौधरी ,सरमन यादव, शलिगराम शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा ,संजू शर्मा ,अर्जुन सिंह चंदेल ,चरण सिंह चंदेल ,गजेंद्र सिंह ,लोकेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के गजेंद्र सिंह पठिया, तौफीक खान, सत्येंद्र राजा सेंधपा, शिखर चंद जैन, शिवम सेन संतोष प्रजापति, सनी चौहान ,मनोज विश्वकर्मा, सूरज रैकवार, रामपाल, मातादीन यादव, विजय सिंह, दीपक शर्मा ,अंबिका लोधी ,राजू लोधी, धनी लोधी, वृंदावन सोनकिया ,सुरेश पाठक, बंटी पाठक, रामहेत मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...