कार से आए डकैतों ने हथियार अड़ा कर लूटा।
छतरपुर/एमपी/ जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गंज में सशस्त्र डकैतों की दस्तक से गांव में दहशत व्याप्त है।कार पर सवार हो कर आए इन डकैतों ने कट्टा की नोंक पर नगदी और जेवरात लूट लिए।
दरअसल एमपी को डकैत मुक्त क्षेत्र शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में बना दिया गया था। ऐसे में गंज गांव में दरवारी साहू के घर मे रात्रि 3 बजे करीब 5 से 6 हथियार बंद डकैतों ने हमला बोल दिया।
साहू परिवार की बहू ज्योति साहू ने बताया अज्ञात बदमाशो ने राई पिराई के लिए रात्रि 3 बजे करीब घर के दरवाजे खुलवाये । दरवाजा खुलते ही तीन बदमाश घर मे घुस आए, दो बदमाशों ने कट्टा निकाल लिए ,मेरे ससुर दरवारी लाल को चाकू अड़ा दी, एक ने मेरे पति राकेश साहू के कट्टा अड़ा दिया। दो बदमाश कार से उतरकर अंदर आ गए बदमाश बोले गोदरेज की चाबी दो बदमाशों ने चाबी लेकर गोदरेज को खोलकर उसमे रखे सोने चाँदी के छःसात लाख के जेवर एव डेढ़ लाख रुपये नगद मेरी पांव की पायल हाथों की अंगूठी, गले का मंगल सूत्र उतारकर ले गए। बहू ज्योति के शरीर से पूरे गहने उतरवाए।
बदमाशों ने सफेद रंग की कार हाइवे रोड पर खडीकर रखी थी , जेवर और नगद लूटकर सभी बदमाश कार में बैठकर छतरपुर की ओर भाग गए।
बमीठा टी आई अशतोष श्रोतीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।✍️अशोक नामदेव