61 लाख रुपए लुटेरों ने दिन दहाड़े लूटे
एटीएम में डालने जा रहे थे एजेंट
छतरपुर/
छतरपुर से 90किमी दूर गौरिहार थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने कट्टा की नोंक पर दिन दहाड़े 61लाख रुपए से ज्यादा की रकम लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित मनीष कुमार ने बताया कि वेन से हम सरबई एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे । सिंचहरी तिराहे से आगे मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने कट्टा की नोंक पर गाड़ी रोकी और रखे रु 61लाख 17हजार 100रु लेकर भाग गए।
लवकुश नगर एस डी ओ पी नवीन दुबे ने बताया कि दो लोग जो प्राइवेट एजेंसी में काम करते हैं।महोबा से एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे।गौरीहर थाना क्षेत्र के सिंचहरी तिराहे से आगे सकरे रास्ते पर दो लोग मोटर साइकिल से आए और कट्टा अड़ा कर 61लाख रु लूट कर ले गए।उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा।