छतरपुर/ महाराजपुर:-
मध्य प्रदेश की विकास की गाथा मोहन राज्य में लोकार्पण के 48 दिनों में ही मुख्यमंत्री संजीव क्लीनिक को गायों का आशियाना बना दिया । इस संजीवनी क्लीनिक में अभी तक किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिला है।
यह कहानी है छतरपुर जिले से महज 22 किलोमीटर दूर महाराजपुर नगर पालिका क्षेत्र की । 26 जून को महाराजपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, कांग्रेस सरकार में मंत्री एवं भाजपा सरकार के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर राजा एवं नपा अध्यक्ष सपना महादेव खटीक की उपस्थिति में
राष्ट्रीय पर्व पर भी यहां ध्वजारोहण ना होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। किस भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए लोकार्पण किया गया ? लोकार्पण के बाद एक भी व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ अभी तक नहीं मिलना ? यह तस्वीर बताती है कि यह तबेले में तब्दील हो गया है।
अब मोहन राज्य में इस विकासशील व्यवस्था का जवाबदार कौन होगा ? इसका जवाब मोहन सरकार को देना चाहिए स्वास्थ्य मंत्री दे या मुख्यमंत्री।
बीएसएनएल कार्यालय में तो फटा झंडा ही फहरा दिया पर यह राष्ट्र प्रेम की बात है इस पर कार्यवाही हो जाए ऐसा संभवना कम ही है।










