शासकीय स्कूल में शिक्षक पर जानलेवा हमला
छतरपुर /MP/ बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम दिदोनिया के शासकीय माध्यमिक शाला में एक उपद्री ने शाला के शिक्षक को घायल कर दिया। यहां तक अपनी रसोइया मां के साथ भी मारपीट की।
घायल शिक्षक नरेंद्र पाल सिंह परिहार ने बताया कि भोजन का समय होने पर (१.३०)हम बच्चों को खाना परसबा रहे थे। रसोइया के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान राजू पटेल गाली गलौज करता हुआ आया । वह हाथ में धारदार बका लिए हुए था,उसने हमारे ऊपर बका से हमला किया किंतु हमने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद हमने बच्चों को बाहर निकाला, वह भी हमारे साथ बाहर आ गया। हम अंदर आए तो वह भी अंदर आ गया और उसने बड़ा सा पत्थर हमारे पैर में मार दिया। हमारा उससे किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।
उन्होंने बताया कि उसने मध्यान भोजन बनाने वाली महिला रसोइयों दीपा कुशवाहा, बबली कुशवाहा, और अपनी मां तुलसिया पटेल के साथ भी मारपीट की।
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोती ने बताया कि आरोपी राजू पटेल स्कूल में अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने शिक्षक को भी मार दिया। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।