Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

शासकीय स्कूल में शिक्षक पर जानलेवा हमला

शासकीय स्कूल में  शिक्षक पर  जानलेवा हमला

   छतरपुर /MP/ बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम दिदोनिया के शासकीय माध्यमिक शाला में एक उपद्री ने शाला के शिक्षक को घायल कर दिया। यहां तक अपनी रसोइया मां के साथ भी मारपीट की।
           घायल शिक्षक नरेंद्र पाल सिंह परिहार ने बताया कि भोजन का समय होने पर (१.३०)हम बच्चों को खाना परसबा रहे थे। रसोइया के पास खड़े हुए थे। इसी दौरान राजू पटेल गाली गलौज करता हुआ आया । वह हाथ में धारदार बका लिए हुए था,उसने हमारे ऊपर बका से हमला किया किंतु हमने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद हमने बच्चों को बाहर निकाला, वह भी हमारे साथ बाहर आ गया। हम अंदर आए तो वह भी अंदर आ गया और उसने बड़ा सा पत्थर हमारे पैर में मार दिया। हमारा उससे किसी तरह का कोई विवाद नहीं था।
  उन्होंने बताया कि उसने  मध्यान भोजन बनाने वाली महिला रसोइयों  दीपा कुशवाहा, बबली कुशवाहा, और अपनी मां तुलसिया पटेल के साथ भी  मारपीट की।
       घटना की जानकारी लगते ही तत्काल बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोती ने बताया कि आरोपी राजू पटेल स्कूल में अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने शिक्षक को  भी मार दिया। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form