लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को मिले संवैधानिक दर्जा:डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट
मुंबई महाराष्ट्र में सम्पन्न हुआ तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह
देश भर से शामिल हुए क्रांतिकारी पत्रकारों का हुआ सम्मान
मुंबई। अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र में 23अगस्त 2025 को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 में देश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों की मौजूदगी में पत्रकार महासंगम का आयोजन हुआ।
फिल्म अभिनेता श्री अरबाज अलीवो खान, फिल्म अभिनेता श्री गिरीश थापर,हास्य कलाकार श्री अहसान कुरैशी,पद्मश्री उदय देशपांडेय,फिल्म कलाकार श्री राजकुमार कनौजिया सहित अन्य अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति में सम्पन्न इस पत्रकार महासंगम की आयोजिका तथा संगठन की आधार स्तंभ श्रीमती शशि दीप मुंबई के संयोजन में देश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट ने वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता पर हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाली पत्रकारिता को संसद से संवैधानिक अधिकार दिए जाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभ न्यायपालिका,व्यवस्थापिका,कार्यपालिका के समान लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाली पत्रकारिता को आजादी के 78साल बाद भी संवैधानिक दर्जा नहीं मिलना चिंता का विषय है।हमारा संगठन इस दिशा में देश व्यापी अभियान चलाएगा।
कार्यक्रम के आरम्भ विधिवत दीप प्रज्वलन सहित सरस्वती वंदना से हुआ।उसके बाद विद्या श्रीराम के डांस ग्रुप"नृत्य वेद डांस एकेडमी " की बच्चियों ने बेहतरीन प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।संगठन द्वारा विद्या श्रीराम सहित उनके डांस ग्रुप को सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उद्घोषिका श्रीमती मेधा मोदी ने किया।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 में पश्चिम बंगाल,तेलंगाना,राजस्थान,गुजरात,दिल्ली,उड़ीसा, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए । मध्य प्रदेश के भोपाल,उज्जैन,देवास,धार,बैतूल,शाजापुर,विदिशा,अलीराजपुर,इंदौर सहित अन्य जिलों के क्रांतिकारी पत्रकारों ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।
संगठन का शीर्षस्थ सम्मान "इंदिरा प्रियदर्शिनी अवॉर्ड "इस वर्ष कैंसर पीड़ितों की माता, मानवता की प्रवर्तक, ईश्वरा लाईफ साइंसेज मुम्बई की निदेशक श्रीमती डॉक्टर सुवि मनीष स्वामी मुंबई को नवाजा गया। स्वामी विवेकानंद समाज भूषण सम्मान से प्रसिद्ध लेखिका, समाजसेवी, द्विभाषी पत्रकार श्रीमती शशि दीप मुंबई को सम्मानित किया गया।
संगठन की स्मारिका और किताब का हुआ विमोचन
राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय महासचिव श्री रियाज़ खान राजस्थान द्वारा संपादित "स्मारिका "का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इसी अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट द्वारा लिखित किताब "देश में सुरक्षित नहीं रही निष्पक्ष पत्रकारिता" का विमोचन भी हुआ।
इस वर्ष के विशिष्ट सम्मान राष्ट्र माणिक सम्मान शांति दूत महान समाज सेवी श्री सुधीर तारे को दिया गया । संगठन द्वारा दिया जाने वाला मणिकर्णिका सम्मान अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना श्रीमती विद्या श्रीराम मुंबई को दिया गया । संगठन द्वारा दिया जाने वाले स्त्री शक्ति सम्मान के इस वर्ष तन्नवी चौधरी कोलकाता तथा विमला रानी खेडेकर को दिया गया ।
इस वर्ष का भारत गौरव सम्मान श्री शाकिर मलिक गुजरात, श्री हकीम इलियास भाई शाह गुजरात सहित कैप्टन नरेंद्र कुमार मेरठ उत्तर प्रदेश को दिया गया।
इस वर्ष का प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड रियाज़ खान राजस्थान, स्वराज सिंह, सुशांत सिंह मुंबई, श्रीमती पुष्पा चन्देरिया भोपाल को दिया गया ।
प्रसिद्ध साहित्यकार, समाजसेवी, आध्यात्मिक गुरु, प्रखर वक्ता स्वर्गीय भागवत प्रसाद की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन द्वारा दिया जाने वाला "भागवत प्रसाद स्मृति सम्मान" कवि राकेश गुप्त "निर्मल " मुंगेली छग को दिया गया।यह सम्मान स्वर्गीय भागवत प्रसाद के परिजन श्रीमती शशि दीप मुंबई,डॉक्टर सुवि मनीष स्वामी मुंबई और अन्य परिजनों द्वारा कवि राकेश गुप्त "निर्मल" को देते हुए रूपए 2100/ की सम्मान निधि भी प्रदान की।
*रवींद्र अरोरा स्मृति सम्मान" फिल्म निर्माता, निर्देशक तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री आनंद शर्मा नागपुर को दिया गया*
मानवता के प्रवर्तक, निर्माता, निर्देशक श्री रविन्द्र अरोरा की स्मृति में इस वर्ष से आरंभ किया गया " रवींद्र अरोरा स्मृति सम्मान" फिल्म निर्माता, निर्देशक तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री आनंद शर्मा नागपुर को दिया गया।
संगठन द्वारा इस वर्ष का "समाज रत्न सम्मान "अकोदिया मंडी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश निवासी रिटायर्ड शिक्षक श्री केदार सिंह जी राजपूत , प्रसिद्ध फिल्म फोटोग्राफर राजू असरानी मुम्बई,अरूप मुखर्जी कोलकाता,डॉक्टर रवि वैरागडे को दिया गया।
इस वर्ष के "पत्रकार भूषण सम्मान " से श्री मीर मोहम्मद अली तेलंगाना ,श्री शाश्वती दास कोलकाता,एडवोकेट नीना गोयल दिल्ली तथा रामानुज भट्टड़ महाराष्ट्र ,बाबूलाल नागा राजस्थान को नवाजा गया।
इस वर्ष का समाज भूषण सम्मान स्वप्निल रानी नंदकुमार मुंबई सहित जयेश खाड़े मुंबई को दिया गया।

