Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

मध्य प्रदेश के दागदार प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला की कारगुज़ारी से दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

मध्य प्रदेश के दागदार प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला की कारगुज़ारी से दिल्ली यूनिवर्सिटी में हंगामा 


दिल्ली। (न्यूज़ रुम)भोपाल मध्य प्रदेश स्थित माख लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दागदार कुलपति प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला ने भोपाल से भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत के बाद चोरी छिपे दिल्ली विश्वविद्यालय में शरण ली और अपने रसूख का उपयोग करते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म (DSJ) में  चेयरमैन का पद हथिया लिया और अपनी पुरानी कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में इंटरव्यू के नाम में फर्जीवाड़ा कर दिया जिसका आज खुलकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

दिल्ली विश्वविद्यालय गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म विभाग में गेस्ट लेक्चरर के लिए इंटरव्यू हेतु पब्लिक नोटिस निकालकर  में इंटरव्यू 11, 12 और 13 अगस्त को होना दर्शाया गया था।लेकिन भ्रष्टाचार की दलदल में फंसे ,लम्बे समय से कथित तौर पर विवादों में रहने वाले , भ्रष्टाचार के मामले में जेल की यात्रा करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म (DSJ) में मौजूदा चेयरमैन बृजकिशोर कुठियाला ने यहां भी खेल कर दिया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाकी अनुभव धारी भूतपूर्व दिल्ली स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म शिक्षकों  ,अभ्यर्थियों का आरोप है कि हमे मेरिट लिस्ट दी गई पर चयन मनमाने ढंग से किया गया। ऐसे में दिनांक 10, 11, 12 और 13 अगस्त 2025 को आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) इंटरव्यू में पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) के इन्टरव्यू 10 , 11 , 12, 13 अगस्त तय था  जो पांच साल से पढ़ा रहे थे उन्हें अनुभव के आधार पर नियुक्ति नहीं दी गई और बिना योग्यता के मनमाने ढंग से "मेल" द्वारा चयन किए जा रहे।

दिल्ली विश्वविद्यालय गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन और  दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन    द्वारा लगाए आरोप अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में इंटरव्यू लेने वाला फ़र्जी प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला  "दर्शनशास्त्र विषय"  के  है  और उनके द्वारा  इंटरव्यू कराये गए वह न्यायसंगत नहीं हैंदिल्ली विश्वविद्यालय गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन और  दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आरोपी प्रोफेसर कुठियाला  के संबंध में शायद दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति को भी जानकारी नहीं है। बृजकिशोर कुठियाला के द्वारा किए गए   मीडिया शिक्षा मे घोटाला कई तरह के भ्रष्टाचार की जानकारी से शायद दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति अनभिज्ञ है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म (DSJ) में मौजूदा चेयरमैन बृजकिशोर कुठियाला द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ आज दिल्ली विश्वविद्यालय गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन, दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर संघ ने अपने साथियों के साथ जोरदार प्रदर्शन कर विरोध जताया।





वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...