Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

कार्ड सजाने के लिए नहीं, भगवत प्राप्ति के लिए होती है दीक्षा: बागेश्वर महाराज

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

कार्ड सजाने के लिए नहीं, भगवत प्राप्ति के लिए होती है दीक्षा: बागेश्वर महाराज  

Edit by: अभिषेक व्यास 

छतरपुर। बागेश्वर धाम में सोमवार को आयोजित गुरु-शिष्य मिलन समारोह में धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भावपूर्ण संबोधन देते हुए कहा कि गुरु दीक्षा केवल कार्ड लटकाने के लिए नहीं, बल्कि भगवत प्राप्ति तक पहुंचाने का साधन है। उन्होंने अपने देश-विदेश से आए लगभग 11 हजार शिष्यों से भेंट कर उनका हाल जाना और आशीर्वाद प्रदान किया।  

महाराज श्री ने कहा कि जो गुरु मंत्र प्राप्त हुआ है, उसका नियमित स्मरण करें, तभी जीवन में सुख, शांति और समृद्धि संभव है। उन्होंने कहा वैराग्य धारण किए बिना भी भगवान की प्राप्ति संभव है, यदि जीवन श्रद्धा और भजन में लीन रहे। उन्होंने शिष्यों को विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराने का संदेश देते हुए कहा, जब हनुमान जी साथ हैं तो चिंता कैसी।  

 वीआईपी कल्चर हुआ समाप्त  

बागेश्वर महाराज ने स्पष्ट कहा कि अब धाम में कोई वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा। वे अब शिष्यों से एकांत में भेंट कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि भक्त निंदा-तानों की जगह गुरु के उपदेशों को महत्व दें और भक्ति मार्ग पर दृढ़ रहें।  

 ‘सनातन पदयात्रा’ के लिए किया आमंत्रण  

महाराज श्री ने अपने शिष्यों से कहा कि वे सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का संदेश अपने मित्रों, परिजनों और रिश्तेदारों तक पहुंचाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करें।  

अगला गुरु-शिष्य मिलन होगा डिजिटल रजिस्ट्रेशन से  

उन्होंने बताया कि अगला गुरु-शिष्य मिलन कार्यक्रम जल्द आयोजित होगा। इस बार सभी शिष्यों का **डिजिटल रजिस्ट्रेशन** कराया जाएगा। प्रत्येक शिष्य को एक पहचान संख्या दी जाएगी, जिसके आधार पर उन्हें भेंट का समय एवं दिन पूर्व सूचना के रूप में बताया जाएगा ताकि व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे।  

 छठ पर्व पर दी शुभकामनाएं  

पूर्वांचल और बिहार में मनाए जा रहे छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए महाराज श्री ने कहा कि यह पर्व प्रकृति के प्रति आभार और जीवन के हर उतार-चढ़ाव को स्वीकार करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने भक्तों को मंगलकामनाएं देते हुए छठ पर्व पर भक्तिरसपूर्ण गीत भी प्रस्तुत किया।


वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...