Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

कुमुदिनी वेद की बहुभाषी किताब कायनेटिक कनेक्शन्स द पोएट्री वी लिव का भव्य विमोचन उनके 66 वें जन्मदिन पर संपन्न

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

 कुमुदिनी वेद की बहुभाषी किताब कायनेटिक कनेक्शन्स द पोएट्री वी लिव का भव्य विमोचन उनके 66 वें जन्मदिन पर संपन्न

मुंबई। विगत 20 नवंबर को मुंबई के वर्सोवा अंधेरी स्थित एकांश कैफे में महानगर की वरिष्ठ कथावाचक/ बहुभाषी लेखिका श्रीमती कुमुदिनी वेद की पहली किताब कायनेटिक कनेक्शन का भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ। गौरतलब हो कि यह किताब विमोचन समारोह उनके 66 वें जन्मदिन के पावन अवसर पर उनकी बेटी वर्डप्रेनियोर /जर्नलिस्ट नेहा वेद तथा उनके समस्त परिवार तथा उनके पारिवारिक मित्र प्रसिद्ध स्टोरीटेलर तथा एकांश कलाक्षेत्र के फाउंडर स्वराज सिंह के सौजन्य से आयोजित किया गया था ताकि लेखिका कुमुदिनी के जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत को यादगार बनाया जा सके। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने शिरकत की तथा कुमुदिनी के परिवारजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर थिएटर की दुनिया में पहचान बना चुके रहमान खान तथा कथाकार केतन सिंह उपस्थित रहे वहीं बतौर स्पेशल इनवायटी प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्विभाषी लेखिका शशि दीप उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ जाने-माने गिटार वादक मोहित कुमारम की गिटार की धुन में गायकी से और किताब के टाइटल लेटर के अनावरण से हुआ तथा नेहा वेद ने लेखिका कुमु का एक दिलचस्प इन्टरव्यू भी आगंतुकों के समक्ष लिया जिसमें उनके जीवन की प्राथमिकता और पब्लिशड ऑर्थर के रूप में पदार्पण को प्रमुखता से साझा किया गया।


कार्यक्रम पेन वी मीडिया द्वारा क्यूरेट किया गया था तथा मीडिया पार्टनर भी रहे। तथा कम्यूनिकेशन पार्टनर वर्ड प्रेनिओर नेहा वेद रहीं। इंडी फिल्म्स चैनल मोमेंट्स और विजुअल पार्टनर की भूमिका में रहे वहीं एकांश कलाक्षेत्र तथा एकांश कैफे इवेंट मैनेजमेंट तथा वेन्यू पार्टनर रहे। माँ टू मॉम कम्यूनिटी पार्टनर तथा स्पेशली गिफ्टींग सी एस आर पार्टनर रहे। कार्यक्रम में माँ टू मॉम का प्रतिनिधित्व निधि सिंह, पल्लवी मेहता, सोनीटा तथा रितु नागर ने किया। सभी अभ्यागतों ने और परिजनों ने कुमुदिनी वेद के व्यक्तित्व के प्रेरणादायक पहलुओं को रेखांकित करते हुए उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में नेहा वेद ने आभार प्रकट किया तथा एकांश कैफे के लिट्टी चोखा स्पेशल डिनर का सबने खूब लुत्फ उठाया और यूनिक स्टाइल में कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए आयोजकों की भूरि भूरि-भूरि प्रशंसा की।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...