Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

जलजला कायम है गांव गांव मे फैले चांदसी डाक्टरों का

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

जलजला कायम है गांव गांव मे फैले चांदसी डाक्टरों का 

जलजला कायम है गांव गांव मे फैले चांदसी डाक्टरों का

@राम कृपाल शर्मा

छतरपुर // बड़ामलहरा । भले ही शासन प्रशासन झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चला रहा हो किन्तु गांव गांव में फैले चांदसी एवं बंगाली डाक्टर धड़ल्ले से प्रैक्टिस कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे । जब भी इन्हें प्रशासन की कार्यवाही की भनक लगती है यह अपना क्लीनिक बन्द कर देते है जिसका हालिया उदाहरण घुवारा मे देखने को मिला है ।

          जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एसडीएम आयुष जैन  की टीम  घुवारा पहुंची भनक लगते ही सभी झोला छाप डाक्टर  क्लिनिक मे ताला लगा कर   भाग निकले जिससे मात्र एक क्लीनिक को एसडीएम सील कर पाये ।एसडीएम की झोलाछाप डाक्टरों के बिरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है ।

                      सूत्रों से मिली जानकारी पर अगर यकीन किया जाये तो सूत्रों का दावा है कि समूचे क्षेत्र मे तकरीबन डेढ़ सौ बंगाली, चांदसी डाक्टर ग्रामीण इलाकों मे फेले हुऐं है जो धड़ल्ले से लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है ना तो इनके पास कोई डिग्री है ना ही कोई अन्य दस्तावेज यहा तक की शैक्षणिक योग्यता संबंधी कोई प्रमाण मौजूद है इनमें से तकरीबन पच्चीस ऐसे फर्जी डाक्टर है जो कि अक्सर आशियाना बदलते रहते है ।सूत्रों का तो यह तक दावा है कि इन चांदसी बंगाली डाक्टरों मे कुछ बंगलादेशी भी शामिल है जो भेष बदलकर सक्रिय है जो कि जांच का बिषय है ।इन डाक्टरों के आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की अगर गहन जांच की जाये तो हकीकत सामने आ जायेगी ।कुल मिलाकर इन फर्जी डिग्रीधारी डाक्टरों का समूचे क्षेत्र मे जलवा कायम है ।

* जमकर हो रही बसूली *

       समूचे क्षेत्र मे फैले इन फर्जी डाक्टरों के मकड़जाल मे समूचा क्षेत्र उलझा हुआ इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इन डाक्टरों से प्रतिमाह सीएमएचओ के नाम से सुबिधा शुल्क बसूला जा रहा है जिसकी चपेट मे सभी आ रहे है ।फिलहाल सूत्रों ने अभी यह दावा तो नहीं किया कि सुबिधा शुल्क कौन बसूल रहा है किन्तु यह दावा अबश्य किया जा रहा है कि सीएमएचओ के कुछ खास लोग इसमें लिप्त है जिसमें सच्चाई अबश्य नजर आ रही है क्योंकि क्षेत्र से रिसकर जो खबरें आ रही है उससे इस बात के सकेंत मिल रहे है ।क्षेत्र मे कुछ ऐसे भी डाक्टर है जिनके दस्तावेज आयुर्वेदिक है किन्तु दवा ऐलोपैथिक की कर रहे है ।

*गले मे आला डाले क्लीनिक मे बैठकर दारू पीते डाक्टर की फोटो हो रही बायरन*

       गले मे आला लटकाये क्लीनिक मे बैठकर दारु पीते एक झोला छाप डाक्टर की फोटो शोसल मीडिया पर  बायरल हो रही है जो चर्चा का बिषय बनी हुई है ।बताया जा रहा है कि यह बायरल फोटो घुवारा इलाके के एक डाक्टर की है  ।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...