Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

जलजला कायम है गांव गांव मे फैले चांदसी डाक्टरों का

जलजला कायम है गांव गांव मे फैले चांदसी डाक्टरों का 

जलजला कायम है गांव गांव मे फैले चांदसी डाक्टरों का

@राम कृपाल शर्मा

छतरपुर // बड़ामलहरा । भले ही शासन प्रशासन झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चला रहा हो किन्तु गांव गांव में फैले चांदसी एवं बंगाली डाक्टर धड़ल्ले से प्रैक्टिस कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे । जब भी इन्हें प्रशासन की कार्यवाही की भनक लगती है यह अपना क्लीनिक बन्द कर देते है जिसका हालिया उदाहरण घुवारा मे देखने को मिला है ।

          जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एसडीएम आयुष जैन  की टीम  घुवारा पहुंची भनक लगते ही सभी झोला छाप डाक्टर  क्लिनिक मे ताला लगा कर   भाग निकले जिससे मात्र एक क्लीनिक को एसडीएम सील कर पाये ।एसडीएम की झोलाछाप डाक्टरों के बिरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है ।

                      सूत्रों से मिली जानकारी पर अगर यकीन किया जाये तो सूत्रों का दावा है कि समूचे क्षेत्र मे तकरीबन डेढ़ सौ बंगाली, चांदसी डाक्टर ग्रामीण इलाकों मे फेले हुऐं है जो धड़ल्ले से लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है ना तो इनके पास कोई डिग्री है ना ही कोई अन्य दस्तावेज यहा तक की शैक्षणिक योग्यता संबंधी कोई प्रमाण मौजूद है इनमें से तकरीबन पच्चीस ऐसे फर्जी डाक्टर है जो कि अक्सर आशियाना बदलते रहते है ।सूत्रों का तो यह तक दावा है कि इन चांदसी बंगाली डाक्टरों मे कुछ बंगलादेशी भी शामिल है जो भेष बदलकर सक्रिय है जो कि जांच का बिषय है ।इन डाक्टरों के आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों की अगर गहन जांच की जाये तो हकीकत सामने आ जायेगी ।कुल मिलाकर इन फर्जी डिग्रीधारी डाक्टरों का समूचे क्षेत्र मे जलवा कायम है ।

* जमकर हो रही बसूली *

       समूचे क्षेत्र मे फैले इन फर्जी डाक्टरों के मकड़जाल मे समूचा क्षेत्र उलझा हुआ इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इन डाक्टरों से प्रतिमाह सीएमएचओ के नाम से सुबिधा शुल्क बसूला जा रहा है जिसकी चपेट मे सभी आ रहे है ।फिलहाल सूत्रों ने अभी यह दावा तो नहीं किया कि सुबिधा शुल्क कौन बसूल रहा है किन्तु यह दावा अबश्य किया जा रहा है कि सीएमएचओ के कुछ खास लोग इसमें लिप्त है जिसमें सच्चाई अबश्य नजर आ रही है क्योंकि क्षेत्र से रिसकर जो खबरें आ रही है उससे इस बात के सकेंत मिल रहे है ।क्षेत्र मे कुछ ऐसे भी डाक्टर है जिनके दस्तावेज आयुर्वेदिक है किन्तु दवा ऐलोपैथिक की कर रहे है ।

*गले मे आला डाले क्लीनिक मे बैठकर दारू पीते डाक्टर की फोटो हो रही बायरन*

       गले मे आला लटकाये क्लीनिक मे बैठकर दारु पीते एक झोला छाप डाक्टर की फोटो शोसल मीडिया पर  बायरल हो रही है जो चर्चा का बिषय बनी हुई है ।बताया जा रहा है कि यह बायरल फोटो घुवारा इलाके के एक डाक्टर की है  ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form