बिजावर बस स्टैंड निर्माण 1 करोड़ का बजट, ७० लाख की मिट्टी
छतरपुर //
बिजावर नगर परिषद में प्रस्तावित नए बस स्टैंड
निर्माण कार्य में भारी वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की गंभीर आशंका सामने आई
है। इस प्रकरण में नगर परिषद द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की स्वीकृति या टेंडर
प्रक्रिया पूरी किए बिना ही लगभग 70 लाख रुपये की मोरम मिट्टी
डलवा दी गई, जबकि बस स्टेण्ड का पूरा बजट ही 1 करोड़ रुपये का है, और नगर परिषद इस पूरे पैसे को
मुरम मिट्टी के नाम पर ही बंदर बाट कर देना चाहती है, प्रदेश
संगठन सचिव अमित भटनागर ने भाजपा की ऊपर पांच करते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल
इंजन की सरकार की विकास की यही सच्चाई है।
इस मामले को लेकर आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश
संगठन सचिव श्री अमित भटनागर के नेतृत्व में पार्टी के वार्ड नम्बर 1 से पार्षद रामपाल शर्मा वार्ड नंबर 9 से पार्षद
दिव्या अहिरवार, ऊषा अहिरवार, बहादुर
आदिवासी सहित आधा सैकड़ा आप पदाधिकारी व कार्यकार्यओं ने अनुविभागीय अधिकारी (SDM)
बिजावर को एक ज्ञापन सौंपते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की
मांग की है।
प्रमुख आरोप: आम आदमी
पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर व पार्षद रामपाल शर्मा ने आरोप लगाते हुए
कहा कि निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया के बिना कराया गया। 70
लाख रुपये की मोरम मिट्टी पहले ही डलवा दी गई, जिसे अब
आनन-फानन में वैध ठहराने हेतु प्रस्ताव और टेंडर की प्रक्रिया चलाई जा रही है।नगर
परिषद में जनधन के दुरुपयोग और योजनाबद्ध घोटाले की बू स्पष्ट है।
आम आदमी पार्टी की मांग:
1. पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय स्वतंत्र
जांचकराई जाए।2. जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर कठोर
कानूनी कार्यवाही की जाए।3. जब तक जांच पूरी न हो, तब तक संबंधित टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है, तो
पार्टी नगर स्तर पर बड़ा जनांदोलन शुरू करेगी, जिसकी
जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
बिजावर नगर परिषद में आम आदमी पार्टी के दो
पार्षद हैं और पार्टी यहाँ प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका में है। पार्टी जनता की
आवाज बनकर हर प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्षरत है।