PCWJ के जिला अध्यक्ष इरशाद खान को मिलेगा "युथ आइकॉन अवॉर्ड"
23 अगस्त को मुंबई अधिवेशन में होगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
बैतूल।बैतूल जिले के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण सामने आया है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (PCWJ) संगठन के जिला अध्यक्ष इरशाद खान को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके साहसिक, निष्पक्ष और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के लिए "युथ आइकॉन अवॉर्ड" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आगामी 23 अगस्त 2025 को मुंबई में आयोजित होने वाले PCWJ के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किया जाएगा।
यह महत्वपूर्ण निर्णय संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. सैय्यद खालिद कैस के निर्देश पर लिया गया है। अवॉर्ड के संबंध में राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप द्वारा आधिकारिक आदेश मुंबई से जारी किया गया है।
इस भव्य अधिवेशन में देशभर से ऐसे पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का कार्य किया है। उन्हीं में बैतूल के इरशाद खान का नाम प्रमुखता से शामिल किया गया है।
इरशाद खान लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने जमीनी स्तर पर आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का कार्य किया है। उनकी लेखनी ने न केवल प्रशासन को जागरूक किया, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की आवाज भी बुलंद की। वे युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
PCWJ के माध्यम से इरशाद खान ने जिले में पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, स्वतंत्र पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने और जनहित के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस सम्मान की घोषणा से बैतूल जिले में खुशी की लहर है। पत्रकारिता जगत के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं और इरशाद खान के शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाइयाँ दी जा रही हैं।