Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

तहसील न्यायालय मनावर में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन से लाभांवित हुये सैकड़ों पक्षकार"

 "तहसील न्यायालय मनावर में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन से लाभांवित हुये सैकड़ों पक्षकार"



मनावर सैयद रिजवान अली


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री संजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय परिसर मनावर, में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। तहसील न्यायालय में कुल '07' खण्डपीठ का गठन किया गया। लोक अदालत में न्यायालयों में लबित राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल वाद, चेक बाउन्स, वैवाहिक प्रकरण घरेलू हिंसा, भरण-पोषण, विद्युत तथा मोटर एक्सीडेन्ट क्लेन कैस. भू-अर्जन एवं विद्युत जल कर, संपत्ति कर तथा बैंक रिकवरी से संबंधित प्री-लिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के प्रकरण भी रखे गये।


शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका, बैंक, विद्युत विभाग द्वारा सैकड़ों प्रकरण प्री-लिटिगेशन में रखकर प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर 536 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 912 पक्षकारों को लाभांवित कर 27045559 लाख रूपये वसूली की गयी। नगर पालिका द्वारा 962986 रूपये, बैंक द्वारा 25432573 रूपये, विद्युत विभाग द्वारा 6,61,469/- रूपये वसूल किये गये। विद्युत चोरी के मामलों में शासन द्वारा 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी।


जिला एवं अपर सत्र न्यायालय द्वारा एक्सीडेंट क्लेग प्रकरणों में 10941000 रूपये के अवार्ड पारित होने से 45 प्रकरणों में 151 पक्षकार लाभांवित हुये। चेक बाउन्स घारा 138 नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट के 58 प्रकरण निराकृत होने से 8245906 पक्षकार लाभांवित हुये। विद्युत से संबंधित 69 प्रकरण प्रकरण के निराकरण से 138 पक्षकार लाभांवित हुये। विभिन्न न्यायालयों के 220 लंबित आपराधिक एवं सिविल प्रकरणों का एक ही दिवस में राजीनामा के आधार पर निराकरण करते हुये 19598375 रूपयों की वसूली से 560 पक्षकारों की लाभांवित कर प्रकरणी की कार्यवाही समाप्त की गयी।


नेशनल लोक अदालत का शुभारम प्रातः 10:30 बजे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र देवडा द्वारा न्यायाधीशमण श्री लोकेन्द्रसिंह, श्री अमित भूरिया, श्री नरेन्द्र भण्डारी, श्री अभिषेक सोनी, श्री कृष्णा वोहरा एवं सुश्री रुही एजाज मेव की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ मनावर के अध्यक्ष श्री युसुफ खान सहित समस्त अधिवक्तामण, नगर पालिका, विद्युत विभाग व विभिन्न बैंक के अधिकारी एवं नायब नाजिर श्री विजय चौहान सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form