Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को वैधानिक दर्जा दिलाना वर्तमान संदर्भ में आवश्यक

 लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को वैधानिक दर्जा दिलाना वर्तमान संदर्भ में आवश्यक


प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डिजिटल मीडिया विभाग की ऑनलाइन बैठक हुई सम्पन्न



आठ से अधिक राज्यों के प्रतिनिधियों ने रखे अपने विचार


मुम्बई। पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" के डिजिटल मीडिया विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट की अध्यक्षता में शनिवार 13 सितंबर 2025 की शाम एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। ऑनलाइन बैठक का संयोजन संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि दीप ने किया। 


ऑनलाइन बैठक में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री कैस ने कहा कि देश की आजादी के 78साल बाद भी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता असुरक्षित है, उसको अब तक संवैधानिक दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है, हमारा संगठन देशव्यापी अभियान चलाए हुए है। 


बैठक में जयपुर राजस्थान से शामिल बाबू लाल नागा ने अपने विचार रखते हुए हुए पत्रकारिता को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष को तहसील स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक विकराल रूप देना होगा तभी कामयाबी मिलेगी। करीम नगर तेलंगाना के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शिराज ने पत्रकारिता को कलंकित करने वाले यू ट्यूबर पर अंकुश की बात कही। वहीं भोपाल से पधारे क्रांतिकारी पत्रकार शाहब मलिक ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए डिजिटल मीडिया विभाग को सुदृढ़ बनाने की बात कही। बिलासपुर छत्तीसगढ़ से शामिल वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रीति प्रसाद ने संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे व्यापकता पर बल दिया। सूरत गुजरात की मीडिया हाउस संचालक नीता सामंतराय ने अपने वक्तव्य में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संगठन के प्रचार प्रसार पर बल दिया। कोलकाता वेस्ट बंगाल इकाई अध्यक्ष श्रीमती रवीना घोष ने संगठन के प्रचार प्रसार के लिए पत्रिका, स्मारिका के प्रकाशन पर बल दिया ताकि हमारी आवाज जनजन तक पहुंचे। डिजिटल मीडिया विभाग मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष सुनील योगी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन को एकता अखंडता और सामंजस्य के अभियान को बढ़ावा देना होगा। इस अवसर पर उज्जैन के जहीर उद्दीन शेख़, बैतूल के डॉ जाकिर शेख ने भी अपने विचार रखे। इस महत्वपूर्ण बैठक में देश भर के आठ राज्यों के पदाधिकारियों ने शिरकत की जिसमें राजस्थान से बाबूलाल नागा, राष्ट्रीय महासचिव (डिजिटल मीडिया), बैतूल से जाकिर शेख, धार से सैयद रिजवान अली, छत्तीसगढ़ बिलासपुर से प्रदेश संयोजिका डॉ प्रीति प्रसाद, कोलकाता पश्चिम बंगाल से प्रदेश संयोजिका रवीना घोष, तेलंगाना प्रदेश संयोजक मोहम्मद शिराज, राष्ट्रीय सचिव भोपाल मध्यप्रदेश से शहाब मलिक, सूरत गुजरात से डिजिटल मीडिया विभाग राष्ट्रीय सचिव नीता सामंतराय, मध्यप्रदेश देवास से प्रदेश अध्यक्ष (डिजिटल मीडिया) सुनील योगी, मध्यप्रदेश डिजिटल मीडिया विभाग उपाध्यक्ष जाहिरउद्दीन शेख, नवी मुंबई से शेफाली सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर वर्तमान सन्दर्भ में डिजिटल मीडिया के महत्व, प्रचार प्रसार और बेहतर तथा प्रामाणिक ख़बरों के प्रकाशन पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक के अंत में आभार व्यक्त करने से पूर्व संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई ने विगत दिनों संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह की सफलता के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।तथा वर्तमान संदर्भ में निष्पक्ष पत्रकारिता को संरक्षण पर बल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form