दीपावली त्यौहार एकता शांति और सौहार्द का संदेश देता है
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स दिवाली मिलन ऑनलाइन मीटिंग संपन्न
मुंबई। पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध क्रांतिकारी पत्रकारों का एक अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" के तत्वावधान में कल शाम एक दिवाली मिलन ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन हुआ। संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा आयोजित गूगल मीट पटल के माध्यम से संपन्न इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद खालिद कैस ने की तथा संयोजन, संचालन का दायित्व शशि दीप ने संभाला।
दिवाली महापर्व के बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रादेशिक अध्यक्ष तथा संयोजकों को एक मंच पर लाने और आगामी रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से आहूत इस ऑनलाइन बैठक में देश भर से पत्रकारों ने हिस्सा लिया और दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कुछ बहुमूल्य विचार रखे।
ऑनलाइन बैठक में सम्मिलित होने वाले साथियों में मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा, पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष शाश्वती दास, दिल्ली इकाई की हेड नीना गोयल, तेलंगाना इकाई से मोहम्मद शिराज (करीमनगर), भोपाल मध्य प्रदेश से पुष्पा चंदेरिया, क्रांतिकारी पत्रकार शहाब मलिक, उज्जैन से जहीरूद्दीन शेख, दिल्ली से सुरिन्दर सिंह, कोलकाता से संपा दास, शाजापुर मध्यप्रदेश से हाफ़िज़ शाह, अकोदिया से सुनील वर्मा, महेन्द्र सौराष्ट्रीय तथा जुगल किशोर, बैतूल से काशीनाथ साहू, राजेंद्र प्रसाद यादव, अकरम खान, मोहम्मद अफसर खान, महाराष्ट्र सांगली से सम्पत जाधव, इंदौर से परमानंद तोलानी, सचिन नीमा, ओम प्रकाश किवे ने एक दूसरे को दीपावली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस ऑनलाइन दिवाली मिलन कार्यक्रम का विधिवत श्रीगणेश करते हुए शशि दीप ने अध्यक्ष महोदय व सभी उपस्थित पत्रकारों का अभिनन्दन किया। इसी बीच संस्थापक अध्यक्ष व अन्य साथियों ने शाजापुर में बैठक के लिए हाफिज शाह, बैतूल में आगामी 21 नवंबर को राज्य स्तरीय सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह का बीड़ा उठाने के लिए तथा शाश्वती दास को कोलकाता में भव्य सम्मान समारोह शेरार शेरा सम्मान सम्पन्न कराने के लिए मंच के माध्यम से हार्दिक बधाई प्रेषित की। इस आयोजन में सर्वश्री बिल्लू यादव हरियाणा, शाकिर मलिक गुजरात, रियाज खान राजस्थान, मीर मोहम्मद तेलंगाना, रवीना घोष कोलकाता वेस्ट बंगाल ने भी अपनी महत्ती भूमिका निभाई।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस ने देश भर में निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने पर बल दिया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को वैधानिक दर्जा दिलाने की मांग पर भी इस अवसर पर संगठन के साथियों द्वारा बल दिया।
