प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा किया गया डाॅ सैयद खालिद क़ैस भोपाल का सम्मान 
बिलासपुर । प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी राष्ट्रीय समिति बिलासपुर द्वारा दीपावली पर्व एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सम्मान विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्कार भवन में किया गया ।
इस अवसर पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ सैयद खालिद क़ैस भोपाल को अतिथियों द्वारा शाल श्री फल भेंट करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे, रेणु वाजपेयी, श्री राजेश सोनार जी ने अपनी काव्य कृति भेंट की वहीं डाॅ गजेन्द्र तिवारी, शीतल प्रसाद पाटनवार ध्रुव देवांगन ने माला भेंट करके सम्मानित किया ।
यह आयोजन डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य में श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव आई एस एस की अध्यक्षता एवं डाॅ सैयद खालिद क़ैस भोपाल एवं डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति रेणु वाजपेयी नलिन ,स्वागत गान की प्रस्तुति राजेश सोनार ने और छत्तीसगढ़ वंदना की संगीत मय प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गीतकार राम निहोरा राजपूत ने किया ।
इस अवसर पर स्वागत भाषण में डाॅ बजरंगबली शर्मा ने प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए समस्त जनों को दीपावली एवं छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी वहीं डाॅ विवेक तिवारी ने छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा अतिथि सत्कार की रही है और उसका निर्वहन अभी भी किया जाता है इसी क्रम में आज हम सभी को खुशी हो रही है कि आज हम सभी प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ सैयद खालिद क़ैस जी का सम्मान कर रहे हैं । उन्होंने यहाँ की साहित्यिक परंपरा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर एवं अंचल के युवा, वरिष्ठ साहित्यकार और महिला साहित्यकार सभी साहित्य सृजन कर रहे हैं ।उन्होंने छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की आवश्यकता बताते हुए सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की ।
इस अवसर पर अभिनंदित डाॅ सैयद खालिद क़ैस ने सम्मान के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट पूरे देश में स्वच्छ एवं निर्भिक पत्रकारिता तथा पत्रकारों की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए अभियान चला रहा है । उन्होंने प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी साहित्यकारों से सहयोग की अपील की ।
प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भोपाल से पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकार समाजसेवी और प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट डाॅ सैयद खालिद क़ैस का साहित्यिक परिचय दिया । अध्यक्षीय उदबोधन में श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समस्त जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में सनत तिवारी, डाॅ विवेक तिवारी,शत्रुघन जैसवानी, रेणु वाजपेयी नलिन ,आशीष श्रीवास,राम निहोरा राजपूत, डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे, डाॅ बजरंगबली शर्मा, शीतल प्रसाद पाटनवार, राजेश सोनार ,रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , विष्णु कुमार तिवारी, शहाब मलिक, डाॅ गजेन्द्र तिवारी , ध्रुव देवांगन,ने दीपावली एवं छत्तीसगढ़ पर केन्द्रित कविताओं का पाठ किया । कार्यक्रम का संचालन श्री शत्रुघन जैसवानी ने एवं आभार प्रदर्शन आशीष श्रीवास ने किया । इस अवसर पर प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे ।

