बैतूल में होगा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रादेशिक पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
मुंबई। पत्रकार अधिकार एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन" प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस् " के स्थापना दिवस सहित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर संगठन की जिला बैतूल इकाई द्वारा प्रादेशिक पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक एवं जिला बैतूल इकाई अध्यक्ष श्री इरशाद खान द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दिनांक 21 नवम्बर 2025, दोपहर 2 बजे से स्थानीय बीआरसी क्लब बैतूल में सम्पन्न होने वाले इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय हेमंत खंडेलवाल जी (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट करेंगे।
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथिगण के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री दुर्गादास उइके ,उपमुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री जगदीश देवड़ा , केबिनेट मंत्री दर्जा श्री दिनेश कुमार अंगारिया ,विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख , विधायक श्री योगेश पंडाग्रे ,विधायक श्री महेन्द्रसिंग चौहान, विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ,जिला पंचायत अध्यक्ष, राजा पवांर सहित संगठन की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शरद मिश्रा रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक श्री इरशाद खान द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश भर के पदाधिकारियों,संभाग,जिला,तहसील स्तरीय इकाइयों के अध्यक्षों सहित हज़ारों की संख्या में क्रांतिकारी पत्रकारों की मौजूदगी रहेगी। संगठन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जायेगा।
