Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में वोटरों की बाढ़

 पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में वोटरों की बाढ़



अभिषेक व्यास 

पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में वोटरों की बाढ़ देखकर तो गणित के प्रोफेसर भी सोच में पड़ जाएं! कहीं कोई बांग्लादेशी वोटर नहीं छूट गया न? चुनाव आयोग का डेटा देखकर ऐसा लगता है, मानो बांग्लादेश और बंगाल के बीच गेट टु गेथेरेचल रहा हो कब किसका नाम वोटर लिस्ट में चढ़ जाए, कहना मुश्किल है।

कल तक जहाँ एक गाँव में जितने लोग थे, अब वहाँ हर घर में वोटर कार्ड बनवा चुके कुत्ते-बिल्लियाँ भी हों, तो हैरानी मत कीजिए!

एसआईआर (SIR) प्रक्रिया मतलब, जो वोटर सूची की सफाई करने चली थी, वही झाड़ू मारते-मारते वोटरों की संख्या ऐसी बढ़ा गई, जैसे हर मकान में बोगनविलिया उगाया जा रहा हो।

नेता जी कह रहे हैं, “सीमा गाँवों की पूरी डेमोग्राफी बदल गई!अरे भाई, अब यहाँ ऐसे गाँव भी होंगे, जिनका नाम नया बांग्लादेशरखा जा सकता है।

चुनावी चिकित्सा

भाजपा तो हर बढ़े वोटर पर आईएसआई मार्कढूंढ रही हैकि कौन असली, कौन बांग्लादेशी! वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कह रही है, “भैया, लोकतंत्र की ताकत हैजितना ज्यादा, उतना अच्छा

आंकड़ों को देखकर वोटरों को शक हो रहा है कि कहीं अगली बार किसी के नाम से बांग्लादेशी शर्मा प्रसादया नूरुल इस्लाम इंडियान छप जाए!

वेरिफिकेशन की प्रैक्टिस

3.5 करोड़ वोटरों की जांच बाकी है, तीन महीने में इतनी चेहरा-मुकदमा तो CID वाले भी नहीं देख पाते! वोटर कार्ड ही शायद अब आधार कार्ड से बड़ा पहचान पत्र बन जाएगा।

लगता है अगली जनगणना में गिनती होगीपश्चिम बंगाल की जनता: 7.6 करोड़, वोटर: 8.5 करोड़!

मतलब, बंगाल की वोटर सूची अब मजाक नहीं, पूरे देश के लिए मनोरंजन बनती जा रही हैकहाँ इतना डेमोक्रेटिक बूम’, और कहाँ बाकी राज्यों को समझ ही नहीं आ रहा कि वोटर बने कैसे!

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form