Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

मुख्यमंत्री की विदेश यात्राओं पर जनता के पैसे की बर्बादी: जीतू पटवारी

 दिनांक: 19 जुलाई 2025


भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया विदेश यात्राओं पर तीखा हमला बोला है। 


उन्होंने इन यात्राओं को "निवेश नौटंकी" करार देते हुए इसे जनता के पैसे की बर्बादी बताया।


श्री पटवारी ने कहा, "मुख्यमंत्री जी, आपकी स्वदेश वापसी पर जनता यह सवाल पूछ रही है कि बीते डेढ़ साल में आपकी विदेश यात्राओं—दुबई-यूएई, स्पेन, यूके, जर्मनी और जापान—का प्रदेश को क्या लाभ मिला? 

हर बार हजारों करोड़ के निवेश और विश्वस्तरीय रोजगार के दावे किए जाते हैं, लेकिन वास्तविकता में न कोई बड़ा निवेश आया, न कोई औद्योगिक परियोजना जमीन पर उतरी।

 रोजगार के आंकड़े जस के तस हैं, और उद्योगों की कहानी केवल कागजों तक सीमित है।"


उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया:


इन विदेशी दौरों पर सरकारी खजाने से कितना खर्च हुआ?


तीन दर्जन से अधिक MoU के बावजूद एक भी फैक्ट्री, टेक्नोलॉजी हब या हजारों युवाओं के लिए रोजगार क्यों नहीं दिख रहा?


कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश की जनता को इन यात्राओं का "अमूल्य लाभ" कब और कैसे मिलेगा?


श्री पटवारी ने जोर देकर कहा

"मुख्यमंत्री चाहे जवाब न दें, लेकिन जनता सब समझ चुकी है। विकास विज्ञापनों और फोटो-शूट से नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत से होता है। यह 'निवेश नौटंकी' अब बंद होनी चाहिए। कर्जदार प्रदेश की जनता पर रहम करें और उनके पैसे का दुरुपयोग रोकें।"


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form