25- सप्ताह की हलचल :- अगस्त 25 के आखिरी सप्ताह देश दुनिया प्रदेश जिला छतरपुर के जो समाचार सुर्खियों मै रहे :
1- ट्रम्प का भारत पर 50% टैरिफ, मोदीजी को नेहरू जी इन्दिरा जी की राह मै देश की सुरक्षा दिखी तथा अमेरिका बासिॅगटन फैडरल अपील कोर्ट ने ट्रम्प टैरिफ का गैरकानूनी कहा। 2- ओबीसी के 27 % आरक्षण पर मध्यप्रदेश के सभी दल भाजपा सरकार के साथ, मध्यप्रदेश पीएसी ने सुप्रीम कोर्ट मै 19 अगस्त 25 को दिया हलफनामा कि 27% की याचिका प्रचलन योग्य नहीं है वाला सुप्रीम कोर्ट से वापसी वैसे तथा नया हलफनामा दैने का आग्रह किया। सुप्रीम कोर्ट की 11 जज की बैन्च ने 50% से ज्यादा आरक्षण असवैधानिक पहले ही घोषित कर रखा तब जब तक उससे बड़ी बैच 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं बढाती तब तक इसे राजनीति बोट मानें , 3- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी छतरपुर मै श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम आऐ प्रदेश धर्म के नाम पर जातिवाद को ताकत बनी सरकारी कार्यक्रम। जिला छतरपुर की दृष्टि से सदर विधायक ललिता यादव कद भाजपा से ऊपर, आयोजन पहले श्री कृष्ण जन्माष्टमी बीच मै यादव समाज एकत्रीकरण तथा समापन तक केन्द्रीय मंत्री के दूरी बनाने तथा स्थानीय यादव पदाधिकारियों को मन्च पर स्थान न मिलने प्रथम पक्ती मै विधायक परिवार विराजमान होने से शैफई की झलक छतरपुर के नजरिया मै वसारी उत्सव मुन्ना राजा युग था आज श्री मती ललिता यादव युग है । इनके अलावा छुटपुट मै - ग्लोबल इनवेस्टमेंट मीट भोपाल मै निजी इन्वेस्टर को सरकारी भूमि एलाट करने का मध्यप्रदेश सरकार का निर्णय। - छतरपुर मै एन एसयूआई के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दैने पर गिरफ्तारी के समर्थन मै जिला कांग्रेस समर्थन से दूर रहना। ---, तथा मुख्यमंत्री की रैली मै सपा के झन्डे लिए सामिल हुए लोग।
1- अमेरिका राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा भारत के रुस से तेल लैना बन्द न करने पर भारत पर 50% टैरिफ लगाने की अधिकृत अधिसूचना जारी की तथा 100 % तक बढाने की धमकी दी। ट्रम्प के इस टैरिफ ने मोदीजी तथा भाजपा सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू जी इन्दिरा जी के रास्ते पर लौटना पड़ा कि भारत का विश्वसनीय साथी रूस के अलावा नहीं है, अमेरिका भाजपा प्रेम धोखा साबित हुआ। मोदीजी के आग्रह पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आऐगे तथा चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मोदी जी मिलकर भारत के रिश्ते सुधारने का पर चर्चा करेगें तथा जापान मै जापान के राष्ट्रपति के साथ बुलट ट्रेन मै सफर कर ट्रम्प के दबाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है । इसमें दो राय नहीं कि रुस भारत का आजमाया हुआ दोस्त है विकट समय भारत पाक युद्ध मै जब अमेरिका पाकिस्तान के साथ मैदान मै आने की धमकी दी तब रूस ने भारत के पक्ष मै सातवें बैडा को उतार कर भारत का साथ दिया था। मेरा सोचना इस भाजपा के बदलाव को नेहरू इन्दिरा गाँधी के रास्ते पर चलने मजबूर होने को राष्ट्रीय हित मै लिया फैसला मानना चाहिए। उधर भारत मै प्रधानमंत्री मोदी जी इस टैरिफ के कारण भारत को मन्दी से बचाने के लिए जीएसटी की दर घटाने मजबूर होना पड़ रहा अब इसे काग्रेंस नेता राहुल गाँधी के सुझाव मानना कह सकते हैं। अभी ट्रम्प टैरिफ पर अपने देश मै घिर रहे हैं, वहा बासिगटन फैडरल कोर्ट ने ट्रम्प टैरिफ को गैरकानूनी करार देकर अमेरिका सॅसद मै इसे पास कराने या वहाँ के सुप्रीम कोर्ट मै अपील का बिकल्प दिया है । ट्रम्प इस टैरिफ को पास करा पाऐगे कम आशा है उनके दल के सासदो के विरोध को देख वहाँ दल बदल कानून का डण्डा भी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट जाने पर जल्दी फैसला आने पर स्थित साफ होगी टैरिफ भारत पर रहेगा या घटेगा, पर स्थित चाहे जो हो भारत को भूलकर अमेरिकी पर विश्वास नहीं करना चाहिए, न चीन पर चीन विस्तार बादी उपनिवेश है भारत के सीमा क्षेत्र को पचा जाऐगा। पर रुस मित्र था रहेगा इसे सिद्धांत के रूप मै भारत को स्वीकार कर लैना चाहिए।
2-- मध्यप्रदेश मै ओबीसी आरक्षण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सर्वदलीय बैठक बुला 27% आरक्षण पर आम सहमति बना ली तथा मध्यप्रदेश पी एस सी सुप्रीम कोर्ट मै 27% आरक्षण की याचिका निरस्त करने के हलफनामा वापसी तथा नवीन 27% आरक्षण सहमत हलफनामा देने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया है। मध्यप्रदेश सरकार 27% आरक्षण स्वीकार करने का हलफनामा दे भी दे तो, सुप्रीम कोर्ट की 11 सदस्य की बैन्च का निर्णय 50% से ज्यादा आरक्षण सवैधानिक नही है जबतक उससे बड़ी बैन्च ओवररूल नहीं करती तब तक ओबीसी आरक्षण बढ पाऐगा नहीं लगता है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को जनगणना के आकड़े जो जातिगत हो रहे उनका इन्तजार करना पडेगा 27% आरक्षण बढाने की मजबूत दलील रखने के लिए। मेरा सोचना अब जो भी आरक्षण सरकार न्यायालय तय करे कर ले पर यह जरूर तय करे कि, एक दूसरे के आरक्षण मै लाभ देने का अधिकार नहीं रहेगा। एस सी, एस टी, ओबीसी, तथा समान्य अपने अपने दायरे मै रहकर लाभ ले सकेगें, तभी पिछडों तथा प्रतिभाओं को समान अवसर मिलेगा।
3- मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छतरपुर जिला के छतरपुर नगर मै जहाँ से सदर विधायक श्री मती ललिता यादव है वहाँ उनके आमन्त्रण पर,, श्री कृष्ण जन्मोत्सव,, मै पधारे । मुख्यमंत्री जीने इस आयोजन मै नये स्टेडियम मैडिकल कालेज मै ओपीडी के साथ मध्यप्रदेश मै श्री कृष्ण भगवान् पथ बनाने छतरपुर श्री कृष्ण धाम की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने श्री कृष्ण जी को जाति नहीं सर्वसमाज से जोड़ने की बात कही स्वागतयोग्य है। श्री कृष्ण भगवान् है सभी सनातनी जुड़े नहीं हृद्यॅगम किऐ है ईश्वर की जाति होती ही नहीं वै अवतार लैते है जन्म नहीं, तब एक जाति के कैसे होगे। हमारे योगेश्वर श्रीकृष्ण ने महाभारत मै क्षत्रियों के अन्याय अन्त किया , तथा उन्होंने जरासंध सजातीय से युद्ध किया एक कथानक सुना होगा, कि श्री कृष्ण ने जरासंध की सैना मारी जरासंध नहीं? तब श्री बलराम जी नाराज हुए, बार क्यों छोडते इसे, यही अत्याचार की जड़ है इसे मारो, तब श्री कृष्ण कहते भैय्या हमें जो काम करना था यदुवंशी अत्याचारी का अन्त उसमें हमें इनको धरती मै तलाशना भटकना पड़ता हमें देख छुप जाते, यह जरासंध अपने जैसे अत्याचारी को तलाश कर ला रहा अत्याचारी से अत्याचारी जल्दी जुडते है, जरासंध लाता गया मारते गए और अन्त मै जरासंध को मारा, सब स्वजातीय थे श्री कृष्ण भगवान् परमात्मा है अवतार जाति के नहीं होते, यदा यदा हि धर्मस्य.....। अब बात करें छतरपुर आयोजन के पिछले वर्ष ललिता जी द्वारा इसे जाति से ऊपर उठ सनातन महोत्सव मनाया गया था। इस बार प्रारम्भ इसी तरह हुआ बीच मै प्रचार मै यादव समाज का कार्यक्रम लगा और समापन आते आते जब मन्च की प्रथम पत्तियों मै सदर विधायक का परिवार विराजमान था, जिले के यादव समाज के मुखिया नहीं थे, और तो दूर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री हैलीपैड पर सी एम का स्वागत कर 15 मिनट काम कह निकले मुख्यमंत्री ने मन्च से 15 मिनट इन्तजार किया, जब नहीं आऐ? तथा लाइब्रेरी जो कलैक्टर समीप जी की सोच थी दलबल सहित पहुंचे मत्री जी तब प्रश्न उठा, श्री कृष्ण जन्मोत्सव से दूरी बनाई? दूरी का कारण राजनैतिक समीक्षक तलासेगे कि उनने , श्री कृष्ण भगवान् या समाज या नेता किससे दूरी बनाई ? मुख्यमंत्री से बनाना नहीं दिखाई दी। यह परिवार का शेफई महोत्सव बन गया, मुझे वसारी महोत्सव की झलक दिखी जब अधिकारी उगली पर नाचते थे, वही दबाव दिखा, तब मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह जी के कारण मुन्ना राजा युग था बीते कल जब भाजपा के वर्तमान पूर्व विधायक जिला भाजपा एक माला डालते मुख्यमंत्री तथा ललिता यादव जी को एक माला डालते फोटो खिलाते दिखे तब लगा आज ललिता यादव युग चल रहा है छतरपुर मै। विकास हो युग किसी का हो हमें, जनता को क्या लैना दैना मुख्यमंत्री आऐ मेला ग्राउण्ड चमक गया, रोड सुधर गये सफाई चकाचक लगी। न काहू से दोस्ती न काहू से बैर। मुख्यमंत्री मत्री जी को जो महिलाओं ने राखी भैट की उसमें पन्जा के चिन्ह बहुत सारे है कोई सयोग या प्रयोग।अगले सप्ताह सितम्बर 25 के प्रथम सप्ताह की हलचल के साथ फिर मिलता। धीरेन्द्र कुमार नायक एडवोकेट छतरपुर मध्यप्रदेश।
Tags
देश दुनिया
