डॉक्टर प्रीति प्रसाद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला पत्रकार शिरोमणि सम्मान
मुंबई। पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के तत्वावधान में 23 अगस्त 2025 को आयोजित तीसरे राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 मुंबई के मेयर्स ऑडिटोरियम हॉल, जूहू लेने, अंधेरी वेस्ट में छत्तीसगढ़ की निर्भीक पत्रकार डॉ. प्रीति प्रसाद को पत्रकारिता जगत में उनके साहसिक और उत्कृष्ट योगदान के लिए 'पत्रकार शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों व विशिष्ट हस्तियों का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खालिद कैस की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप के सफल आयोजन में फिल्म अभिनेता श्री अरबाज अली खान, फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार श्री एहसान कुरैशी, फिल्म अभिनेता श्री गिरीश थापर,राजकुमार कन्नोजे , पद्म श्री उदय देशपांडेय, सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों ने डॉ. प्रीति प्रसाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि – “आज के दौर में पत्रकारिता करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, ऐसे समय में नारी शक्ति के रूप में डॉ. प्रीति प्रसाद का साहसिक योगदान सराहनीय और प्रेरणादायक है। विशेषकर नक्सली क्षेत्रों में रहकर उन्होंने समाज को जागरूक करने का जो कार्य किया है, वह मिसाल है।" डॉ. प्रीति प्रसाद ने सम्मान प्राप्त करने के बाद संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में पत्रकारों के लिए आधुनिक पत्रकारिता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ डिजिटल पत्रकारिता में भी सभी को दक्ष बनाया जा सके।डॉ. प्रसाद के इस सम्मान पर छत्तीसगढ़ और देशभर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी तथा इसे नारी शक्ति व पत्रकारिता जगत का गौरव बताया।
