Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

डॉक्टर प्रीति प्रसाद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला पत्रकार शिरोमणि सम्मान

 डॉक्टर प्रीति प्रसाद को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला पत्रकार शिरोमणि सम्मान 

मुंबई। पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के तत्वावधान में 23 अगस्त 2025 को आयोजित तीसरे राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 मुंबई के मेयर्स ऑडिटोरियम हॉल, जूहू लेने, अंधेरी वेस्ट में छत्तीसगढ़ की निर्भीक पत्रकार डॉ. प्रीति प्रसाद को पत्रकारिता जगत में उनके साहसिक और उत्कृष्ट योगदान के लिए 'पत्रकार शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों व विशिष्ट हस्तियों का सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. खालिद कैस की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप के सफल आयोजन में फिल्म अभिनेता श्री अरबाज अली खान, फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार श्री एहसान कुरैशी, फिल्म अभिनेता श्री गिरीश थापर,राजकुमार कन्नोजे , पद्म श्री उदय देशपांडेय, सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों ने डॉ. प्रीति प्रसाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि – “आज के दौर में पत्रकारिता करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, ऐसे समय में नारी शक्ति के रूप में डॉ. प्रीति प्रसाद का साहसिक योगदान सराहनीय और प्रेरणादायक है। विशेषकर नक्सली क्षेत्रों में रहकर उन्होंने समाज को जागरूक करने का जो कार्य किया है, वह मिसाल है।" डॉ. प्रीति प्रसाद ने सम्मान प्राप्त करने के बाद संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में पत्रकारों के लिए आधुनिक पत्रकारिता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ डिजिटल पत्रकारिता में भी सभी को दक्ष बनाया जा सके।डॉ. प्रसाद के इस सम्मान पर छत्तीसगढ़ और देशभर के पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी तथा इसे नारी शक्ति व पत्रकारिता जगत का गौरव बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form