लोक तंत्र बचाने मीडिया का सशक्तिकरण जरूरी := राजेंद्र तिवारी
भोपाल / अशोक नगर = जिस देश का मीडिया जितना सशक्त और स्वतंत्र होकर राष्ट्रीय मूल्य आधारित पत्रकारिता के उच्च आदर्शो पर अपनी कलम की धार से सोय हुए तंत्र को जगाने में राष्ट्र सेवा और धर्म निभाएगा वह देश उतना ही मजबूत होकर देश वाशियो के प्रति जवाब देही तय करेगा , भारत में लोक तंत्र की रक्षा और संवैधानिक कर्तव्य तथा अधिकारों पर मीडिया सजग होकर कार्य करे यह अपेक्षा हर देश की मूल भावना में बसती है, भारत में मीडिया को लोक तंत्र का प्रहरी कहा जाता हैं लेकिन विधि सम्मत सुरक्षा कवच के बगैर सत्ता में बैठे लोग मीडिया को किसी खिलौने की तरह इस्तेमाल कर राष्ट्र व्यापी मूल्यों को ही नुकसान पहुंचाते है जिससे मीडिया चाह कर भी अनेक मामलों में मजबूर खड़ा दिखाई देता है ।
डिजिटल मीडिया विभाग प्रेस क्लब ऑफ बार्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने अपनी बात भारत सरकार और प्रदेश शासन को संबोधित करते हुए कही हैं राष्ट्र के पुन: निर्माण और देश के लोक तंत्र को सबल बनाने के लिए सरकार देश और लोक हित में मीडिया को आवश्यक रूप से वैधानिक सुरक्षा कवच देने यथा संभव शीघ्र अखिल भारतीय स्तर पर मीडिया को सशक्त बनाए , ताकि देश भर के शहरी और आंचलिक पत्रकार लोक तंत्र और सामाजिक न्याय की दिशा में बेहतर सेवाएं देते रहें।
