Trending

शाजापुर में संपन्न हुई प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की आवश्यक बैठक

रिसर्च सेंटर में तब्दील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिशन हॉस्पिटल की टीम ने किया लावारिस बॉडी का पोस्टमार्टम।

हरिजन बस्ती के लिए आया संजीवनी क्लिनिक का सामान्य वार्ड में क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह आज कर सकते हैं उद्घाटन।

25 जून 1975 की बीती रात ने आज के भोर को दहला दिया था

बीता सप्ताह आरक्षण का जिन्न अब जातिगत जनगणना के बाद बाहर आना तय

कल प्रदेश के कुछ जिलों में होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव.

मेंडिकल संचालकों में (झोलाछाप डॉक्टर) खोजने की सूचना।

पद्मश्री सम्मान का व्यवसायीकरण क्या सरकार के संरक्षण में ?

तबेले में तब्दील हुआ सीएम संजीवनी क्लिनि

माँ शक्ति की महिमा को न केवल आरती में गाएं, बल्कि जीवन में उसे साकार करने का प्रयास करें - शशि दीप

भारत हिंदू राष्ट्र है, लेकिन सब धर्मों का सम्मान करता है: फैज खान।

भारत हिंदू राष्ट्र है, लेकिन सब धर्मों का सम्मान करता है: फैज खान।


नई दिल्ली। बागेश्वर धाम सरकार की आगामी दिल्ली से वृंदावन धाम तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर राजधानी में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की एक विशेष बैठक बागेश्वर धाम सरकार के सान्निध्य में सम्पन्न हुई।इस बैठक में समाजसेवी फैज खान, नाजिया खान, इमरोज़ आलम, एहसान खान, नाजिया इलाही खान और सालिया खान सहित मुस्लिम समुदाय के अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में घोषणा की कि सैकड़ों मुस्लिम महिला और पुरुष इस पदयात्रा में सहभागी बनेंगे।फैज खान ने कहा कि भारत मूलतः हिंदू राष्ट्र है, किंतु इस भूमि की महानता इसी में है कि यहाँ सभी धर्मों का आदर एवं संरक्षण होता आया है।


उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा—“अकबर को मस्जिद जाने से, एंथनी को चर्च जाने से या अमर को मंदिर जाने से किसी ने नहीं रोका, क्योंकि तीनों के पिता किशन लाल हैं — यही इस राष्ट्र की आत्मा है।”उन्होंने आगे कहा कि भारत में 17 से 20 करोड़ मुस्लिम रहते हैं और वे सब बाबा बागेश्वर जी के साथ हैं। इस्लाम का अर्थ शांति और अमन है। यदि बाबा बागेश्वर जी राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भारत को विश्वगुरु बनाने के मार्ग पर अग्रसर हैं, तो हर धार्मिक समुदाय को उनका साथ देना चाहिए। इस अवसर पर महाराज श्री ने सभी मुस्लिम प्रतिनिधियों का पाटिका पहनाकर सम्मान किया।फैज खान ने बागेश्वर महाराज के चरणों में नमन करते हुए उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर नाजिया खान ने कहा कि बाबा बागेश्वर जी का एक वाक्य — ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’ — आज हर मुस्लिम समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। नियमों और कानून के दायरे में रहकर चलना ही देश की उन्नति और सुरक्षा का आधार है।बैठक में उपस्थित सभी मुस्लिम प्रतिनिधियों ने बागेश्वर बाबा जी के साथ मिलकर सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया और कहा कि वे पूर्ण श्रद्धा और सहयोग के साथ कदम-कदम पर बाबा जी के साथ रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form