लायन तोशिबा शब्बीर खान को मिला राष्ट्रीय सचिव का दायित्व
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा किया गया मनोनीत
मुंबई।पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस एडवोकेट की सहमति से संगठन की महिला विभाग की राष्ट्रीय संयोजिका एडवोकेट नीना गोयल दिल्ली द्वारा संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप की अनुशंसा पर अहमदाबाद गुजरात की महिला उद्यमी, समाजसेविका,लेखिका लायन तोशिबा शब्बीर खान महिला विभाग में राष्ट्रीय सचिव के पद पर आगामी आदेश तक के लिए मनोनीत किया गया है।
गौर तलब हो कि लायन तोशिबा शब्बीर खान विगत दो दशकों से समाजसेवा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ठ योगदान देती रही हैं।वह मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश की निवासी हैं,उनकी स्नातक तक की शिक्षा बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से प्राप्त करने के बाद उद्यमी के रूप में अपने जीवन को आरम्भ किया तथा ख्यातिमान उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाई। निराश्रित,असहाय तथा निर्धन परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली तोशिबा शब्बीर खान ने वर्षों शिक्षा दान दिया।वह विगत दो वर्षों से अहमदाबाद गुजरात में अब समाजसेवा कर रही हैं।
