मायानगरी में रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली द्वारा भव्य हैप्पी स्ट्रीट फेस्टिवल का सफल आयोजन हजारों की तादाद में उमड़ा जनसैलाब
मुंबई। विगत शनिवार 9 नवंबर को मायानगरी के कांदिवली ठाकुर विलेज में रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली के तत्वावधान में एक भव्य स्ट्रीट फेस्टिवल "हैप्पी स्ट्रीट" का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण महानगर से हज़ारों की तादाद में ज़नसैलाब स्ट्रीट पर उमड़ पड़ा। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम के सूत्रधार रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे कांदिवली के प्रेसिडेंट - रोटरीयन प्रशांत मिश्रा तथा क्लब सेक्रेटरी और कन्वेनर- रोटरीयन अनुभा गोयल रहे तथा आरएसडब्ल्यू (रोटरी सेवा सप्ताह) अध्यक्ष - रो. कृष्णा चतुर्वेदी (पूर्व अध्यक्ष - रो. एस रविचंद्रन, रो. एसबी प्रसाद, रो. ज्योति गांधी, रो. समीर पारिख) रो. जय मखीजा, रो. ललित अग्रवाल, रो. अतुल घाडिगांवकर, रो. अर्चना दलाई, रो. अपर्णा गरुड़, रो. सोनल दोशी, रो. मीनू वर्मा, रो. कल्पना मेनन, रो. संध्या शेट्टी, रो. अमित गुप्ता, रो. सुनील चौरसिया, रो. उत्कर्ष अरोड़ा, रो. शिखा नायर, रो. डॉ. डिंपल सिन्हा, रो. डिंपल मेहता, रो. प्रग्नेश सदरानी, रो. अपर्णा गरुड़, रो. शक्ति अवस्थी, रो. भूमि शाह, रो. पूजा कंसारा और गुंडेचा एजुकेशन एकेडमी की प्रिंसिपल रो. सोनू अरोड़ा मैम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस फेस्टिवल में बतौर अतिथि पूर्व कॉर्पोरेटर योगेश भोईर, माधुरी भोईर, पोलिटिकल हस्ती देवांग दवे तथा द्विभाषी लेखिका प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि दीप उपस्थित रहे जिन्हें आयोजकों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उत्सव में चर्चित चेहरों में ज्योति अग्रवाल, बिन्दु प्रदीप, इनर व्हील क्लब के पदाधिकारी, सोच सयानी के सदस्य तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शिरकत किया तथा भारी संख्या में साधारण जनता ने गैजेट्स और सोशल मीडिया की डिजिटल दुनिया से बाहर निकल कर प्रत्यक्ष मेल-मुलाकात की और स्ट्रीट में लगाए गए खाने के स्टॉल्स, विभिन्न सामानों के स्टॉलों का भरपूर आनंद उठाया।
ठाकुर विलेज हैप्पी स्ट्रीट अत्यंत दिलचस्प, जीवंत, वीइकल फ्री उत्सव था जो सड़कों को स्वच्छंदता से चलने, नृत्य, संगीत, कला, जुम्बा, पॉटरी, तथा विभिन्न डांस भांगड़ा, घूमर, सालसा, साउंड हीलिंग, फॉरचून टेलर, फेस योगा इत्यादि वर्क शॉप्स के लिए खुली जगहों में तब्दील कर दिया - जो एक बेहद आनंदमय, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। यह उत्सव लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, ढोल बज रहे थे वहीं एक 15 फीट ऊंचे क्लोन ने लोगों का दिल जीत लिया। उत्सव अत्यंत सफल रहा और निरंतर कई रील्स, और पोस्टों के माध्यम से आगंतुकों ने खुशी का इजहार किया और भूरि-भूरि प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे।

