Breaking News: यहाँ अपना समाचार लिखें...
... | Loading...
www.bhopalkesri.com
🔴 BREAKING NEWS
Loading...
📌 MP / CHHATTISGARH
Loading...
ताज़ा खबरें (Trending News)

मोतीनगर चौराहे से बड़ा अतिक्रमण हटा — सड़क चौड़ीकरण को मिली रफ्तार।

🎙️
AUDIO NEWS
खबर सुनें

मोतीनगर चौराहे से बड़ा अतिक्रमण हटा — सड़क चौड़ीकरण को मिली रफ्तार।

  सागर। शहर के मोतीनगर चौराहे पर दशकों से यातायात में बाधक बने विशाल अतिक्रमण को नगर निगम ने शनिवार को हटवा दिया। निगमायुक्त एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री की मौजूदगी में हुई कार्रवाई करीब तीन घंटे चली।दो जेसीबी और एक पोकलिन की मदद से संरचना हटाई गई। सड़क चौड़ीकरण के तहत धर्मश्री से शीतला माता तिराहा तक अन्य अतिक्रमणों का नापजोख और चिन्हांकन किया गया। निगमायुक्त ने कहा, “अतिक्रमण मुक्त सड़कें ही स्वच्छ और सुगम शहर की पहचान हैं। नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग सराहनीय है।”निशान लगने के बाद कई रहवासियों ने स्वयं अपने निर्माण तोड़े। स्थानीय व्यापारी अविनाश गुप्ता ने कहा, “अब चौराहे से निकलना आसान होगा, सभी को राहत मिलेगी।”बाधा हटने से मोतीनगर चौराहे पर चौड़ा लेफ्ट टर्न और व्यवस्थित मार्ग तैयार होगा। यह वही मार्ग है जिससे राजधानी भोपाल से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण पूरा होने पर न सिर्फ ट्रैफिक सुचारू होगा बल्कि शहर का प्रवेशद्वार भी अधिक आकर्षक रूप लेगा।

वीडियो गैलरी (Video Gallery)
Loading Videos...